Home Top Stories Gurugram की सोसाइटी का अजब नियम, हाउस हेल्प्स के लिए अलग लिफ्ट

Gurugram की सोसाइटी का अजब नियम, हाउस हेल्प्स के लिए अलग लिफ्ट

170
0
SHARE
gurugram society discrimination
gurugram society discrimination
 
Gurugram की एक Housing Society ने एक अजीब नियम बनाया। सोसाइटी में काम करने वाले House Helps और डिलीवरी स्टाफ के लिए सर्विस लिफ्ट इस्तेमाल करने का नियम कई Societies में होता है। लेकिन Gurugram की इस सोसाइटी ने सर्विस लिफ्ट इस्तेमाल न करने वालों से जुर्माना वसूल करना शुरू कर दिया। लिफ्ट के नियमों से संबंधित नोटिस और जुर्माने की रसीद की फोटो Social Media पर वाइरल हो रही है।

Gurugram का शुमार हाई प्रोफाइल इलाकों में

Gurugram IT Hub होने के कारण इसका शुमार हाई प्रोफाइल इलाकों में होता है। लेकिन पढे- लिखे लोगों से ऐसी उम्मीद आजकल शायद ही कोई करता हो! दरअसल सोसाइटी में ऐसा नियम बनाया गया था कि House Helps, Cleaning और डिलीवरी स्टाफ आवाजाही के लिए सर्विस लिफ्ट ही इस्तेमाल करेंगे। लेकिन इस नियम का ठीक से पालन न होता देख सोसाइटी मेम्बर्स ने अब Maids और डिलीवरी स्टाफ के रेगुलर लिफ्ट इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगा दिया। इसके लिए सोसाइटी की लिफ्ट में नोटिस भी लगा दिया गया कि,’सभी घरेलू और डिलीवरी स्टाफ केवल सर्विस लिफ्ट का इस्तेमाल करें वरना जुर्माना लिया जाएगा।’ जुर्माने की राशि 100 रुपए वसूलने के बाद बाकायदा इसकी रसीद भी दी जा रही है।

Social Media पर नोटिस और रसीद देखकर लोगों ने किए सवाल

Gurugram की इस सोसाइटी द्वारा लगाए गए नोटिस और जुर्माने की रसीद देखकर लोगों ने पूछा,” क्या Gurugram में ऐसा होता है?” एक यूजर ने बताया कि,” House Helps और डिलीवरी Boys दिनभर आते-जाते रहते हैं, तो कई Societies में एक लिफ्ट इनके इस्तेमाल के लिए अलग रखी जाती है। लेकिन जुर्माने के बारे में पहली बार सुना जो बिल्कुल गलत है।” हैरानी की बात है कि Gurugram जैसी जगह, जहां हरियाणा का सबसे पढ़ा-लिखा तबका रहता है, वहां ऐसा भेदभाव देखने को मिल रहा है। लेकिन बात शायद पढे लिखे होने की नहीं है, बात Class की है ,जो यहां रहने वाले हाई प्रोफाइल लोगों ने अपने दिमाग में बना लिया है।