छात्रों को गूगल के आधिकारिक करियर पोर्टल के माध्यम से बड़े पैमाने के रियल-वर्ल्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर, चयनित छात्रों के लिए बड़ा मौका, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू 26 फरवरी 2026 अंतिम तिथि!
गूगल का स्टूडेंट रिसर्चर इंटर्नशिप व अप्रेंटिस प्रोग्राम
टेक्नोलॉजी की वैश्विक दिग्गज कंपनी Google ने वर्ष 2026 के लिए अपने प्रतिष्ठित Student Researcher Internship और Apprentice Programme के आवेदन आधिकारिक रूप से खोल दिए हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जो रिसर्च, इनोवेशन और अत्याधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं। गूगल ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
क्या है गूगल का स्टूडेंट रिसर्चर और अप्रेंटिस प्रोग्राम?
गूगल का यह कार्यक्रम छात्रों को केवल एक इंटर्नशिप नहीं, बल्कि वास्तविक इंडस्ट्री-लेवल रिसर्च अनुभवप्रदान करता है। चयनित छात्र गूगल के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और रिसर्च लीडर्स के साथ मिलकर ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, जिनका प्रभाव सीधे दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं पर पड़ता है। इसका उद्देश्य अकादमिक ज्ञान को वास्तविक समस्याओं से जोड़ना और छात्रों को भविष्य के टेक लीडर्स के रूप में तैयार करना है।
आधिकारिक पोर्टल की पूरी जानकारी (Official Portal Details)
गूगल ने आवेदन के लिए अपना Google Careers Portal निर्धारित किया है। उम्मीदवारों को गूगल के आधिकारिक करियर पेज पर जाकर “Student Researcher Internship 2026” या “Apprentice Programme 2026” सर्च करना होगा। पोर्टल पर लॉग-इन करने के लिए एक Google Account आवश्यक है। सभी जानकारियां, पात्रता शर्तें, स्थान (लोकेशन), अवधि और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी इसी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। गूगल ने चेतावनी दी है कि किसी भी अनौपचारिक वेबसाइट या एजेंट के माध्यम से आवेदन न करें।
किन क्षेत्रों में मिलेगा रिसर्च और ट्रेनिंग का मौका?
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को कई अत्याधुनिक क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा, जिनमें शामिल हैं-
-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI),
-
मशीन लर्निंग (ML),
-
डेटा साइंस और बिग डेटा,
-
कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग,
-
नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP),
-
क्लाउड टेक्नोलॉजी,
-
साइबर सिक्योरिटी,
-
ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरैक्शन (HCI)
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में अध्ययनरत अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट या पीएचडी छात्र,
-
संबंधित तकनीकी या रिसर्च क्षेत्र में शैक्षणिक पृष्ठभूमि,
-
प्रोग्रामिंग, रिसर्च एनालिसिस या डेटा हैंडलिंग का आधारभूत ज्ञान,
-
टीमवर्क, समस्या-समाधान और कम्युनिकेशन स्किल्स !
अवधि, स्टाइपेंड और लाभ
-
इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप की अवधि प्रोजेक्ट और लोकेशन के अनुसार तय होगी,
-
चयनित छात्रों को मेंटॉरशिप, हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस और प्रोफेशनल नेटवर्किंग का मौका मिलेगा,
-
गूगल की नीति के अनुसार स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी,
-
यह अनुभव भविष्य में गूगल या अन्य वैश्विक टेक कंपनियों में करियर के दरवाजे खोल सकता है।
आवेदन प्रक्रिया (Step-by-Step Application Process)
1. गूगल के आधिकारिक करियर पोर्टल पर जाएं,
2. Student Researcher Internship / Apprentice Programme 2026 चुनें,
3. अपनी प्रोफाइल बनाएं या लॉग-इन करें,
4. रेज्यूमे, शैक्षणिक विवरण और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें,
5. आवेदन सबमिट करें,
6. शॉर्टलिस्ट होने पर इंटरव्यू या असेसमेंट के लिए बुलाया जाएगा!
अंतिम तिथि और महत्वपूर्ण सलाह
आवेदन की अंतिम तिथि: 26 फरवरी 2026
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम दिन का इंतजार न करें और सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
गूगल का Student Researcher Internship और Apprentice Programme 2026 भारत सहित दुनिया भर के छात्रों के लिए एक असाधारण अवसर है। आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर छात्र वैश्विक स्तर की रिसर्च संस्कृति का हिस्सा बन सकते हैं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

