app-store-logo
play-store-logo
December 10, 2025

पुणे से गोवा तक: ओपन गैलरी टूरिस्ट बसों ने बदला शहरी पर्यटन का अंदाज़ !

The CSR Journal Magazine

 

लंदन और न्यूयॉर्क की तरह अब पुणे में भी खुले छत वाली बसों से होगी सैर ! चुनिंदा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर बनेगा स्पेशल रूट !

सैर अब स्टाइल में: पुणे में शुरू हुआ ओपन गैलरी टूरिस्ट बस सेवा

पुणे के इतिहास और धरोहर को नए अंदाज़ में दिखाने के लिए नगर निगम ने ओपन-गैलरी टूरिस्ट बस सेवा की शुरुआत कर दी है। यह बस खास तौर पर डिजाइन की गई है, जिसमें ऊपरी हिस्से में खुली छत वाला सीटिंग एरिया होगा। इसका उद्देश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों को शहर की ऐतिहासिक विरासत से जुड़ने का एक नया अनुभव देना है। इस ओपन-गैलरी बस की प्रेरणा लंदन और न्यूयॉर्क की प्रसिद्ध सिटी-टूर बसों से ली गई है, जहां पर्यटक खुले आसमान के नीचे बैठकर शहर की पहचान बन चुकी इमारतों और स्थानों का नज़ारा करते हैं। पुणे में भी अब वही अनुभव उपलब्ध होगा।

ऐतिहासिक-सांस्कृतिक पुणे की सैर ओपन गैलरी टूरिस्ट बस से

नई बस सेवा के लिए एक विशेष रूट तैयार किया गया है, जिसमें पुणे के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को शामिल किया गया है। अनुमान है कि यह बस शनिवार और रविवार सहित छुट्टियों के दिनों में अधिक भीड़ आकर्षित करेगी। रूट में शनिवार वाड़ा, आगाखान पैलेस, विश्वकर्मा मंदिर, ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर, पुणे यूनिवर्सिटी की ऐतिहासिक इमारतें, संगमवाड़ी और अन्य प्रमुख स्थल शामिल किए जा सकते हैं।परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह बस सेवा न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि लोगों को अपने शहर के इतिहास को जानने का अवसर भी देगी। इसके टिकट ऑनलाइन और कुछ विशिष्ट काउंटरों पर उपलब्ध होंगे। साथ ही, बस में गाइड की सुविधा भी होगी, जो हर स्थान के इतिहास और महत्व की जानकारी यात्रियों को देगा।
योजना के तहत आने वाले महीनों में इस सेवा को विस्तार देने की भी तैयारी है। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो और भी ओपन-गैलरी बसें सड़क पर उतरेंगी और शहर के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

ओपन-गैलरी बसों का दौर शुरू: भारत के शहरों में पर्यटन की नई उड़ान

नीचे भारत में कुछ ऐसे प्रमुख शहरों की सूची है जहां हाल-फिलहाल ओपन गैलरी टूरिस्ट बस-सेवाएं मौजूद हैं और आए दिन चर्चा में रहती हैं-
Goa- यहां पहले से ही “होप-ऑन-होप-ऑफ” बस-टूर उपलब्ध है, जिसे स्थानीय पर्यटन विभाग (Goa Tourism Development Corporation) चला रही है। डबल-डेक्कर / ओपन-टॉप बसों से गोवा के प्रमुख बीच, किले, चर्च / मंदिर व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण संभव है।
Delhi– राष्ट्रीय राजधानी में भी “HOHO” बस-सेवा (Hop-On Hop-Off Sightseeing Bus) उपलब्ध रही है, जो शहर के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ती है।
Chandigarh- चंडीगढ़ में भी Hop-On Hop-Off बस-सेवा की जानकारी मिलती है, जिससे शहर की प्रमुख जगहों का भ्रमण करना संभव है।
Visakhapatnam (विजाग / विशाखापत्तनम)– हाल ही में इस शहर में डबल-डेक्कर “हो-हो” बस सेवा शुरू करने की खबर आई है, पर्यटन स्थलों के लिए।

Mumbai-मरीन ड्राइव के कुछ हिस्से में ओपन गैलरी टूरिस्ट बस सेवा मौजूद है , पर पूरे शहर में नहीं चलती!
Jaipur / राजस्थान– हाल ही में यह घोषणा हुई है कि राजस्थान में (विशेषकर जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहरों में) “हेरिटेज ऑन व्हील्स / Hop-On Hop-Off” बस-सेवा शुरू की जाएगी।

लंदन में डबल डेकर ओपन गैलरी टूरिस्ट बस है आकर्षण

दुनिया के कई बड़े शहरों में ओपन-टॉप या हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ सिटी बस सेवाएं बेहद लोकप्रिय हैं। इनमें सबसे मशहूर उदाहरण लंदन है, जहां डबल-डेकर ओपन-टॉप बसें ऐतिहासिक और आधुनिक स्थलों का शानदार नज़ारा कराती हैं। इसी तरह न्यूयॉर्क और दुबई में भी पर्यटक गगनचुंबी इमारतों, व्यापारिक केंद्रों और ऐतिहासिक स्थानों का अनुभव ऐसे बस-टूर के माध्यम से करते हैं।
पेरिस और रोम जैसे यूरोपीय शहरों में ओपन-टॉप बस सेवा पर्यटकों को संग्रहालयों, महलों और पुरातन  स्मारकों तक ले जाती है, जबकि बुडापेस्ट, डबलिन, म्यूनिख और एम्स्टर्डम जैसे शहर भी इस सेवा के लिए जाने जाते हैं। इन बसों में यात्रियों को गाइडेड ऑडियो टूर की सुविधा मिलती है, जिससे यात्रा और भी जानकारियों से भरपूर हो जाती है।

हांगकांग सिंगापुर टोक्यो में बढ़ा ट्रेंड

एशिया में भी यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। हांगकांग, सिंगापुर, टोक्यो, बैंकॉक और दोहा जैसे शहरों में ये सेवाएं काफी प्रसिद्ध हैं। यहां पर्यटक प्रमुख आकर्षणों, आर्ट जिलों, बाज़ारों और सांस्कृतिक केंद्रों तक आसानी से एक ही टिकट में घूम सकते हैं। इन बसों की खासियत यह है कि लोग जहां चाहें उतर सकते हैं और अपनी अगली बस से सफर जारी कर सकते हैं। इसे ही “हॉप-ऑन हॉप-ऑफ” मॉडल कहा जाता है।

पुणे में मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

अब धीरे-धीरे भारत के कई शहर भी इस वैश्विक पर्यटन अवधारणा को अपनाने लगे हैं, जिनमें मुंबई, दिल्ली, गोवा और अब पुणे का नाम भी शामिल हो गया है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी अपने ही शहर की विरासत को नए अंदाज़ में देखने का मौका मिलेगा। ओपन-गैलरी बस सेवा के शुरू होने से पुणे के पर्यटन अध्याय में एक नया और आकर्षक अध्याय जुड़ गया है। अब पर्यटक इस ऐतिहासिक शहर की खूबसूरती को एक नए अंदाज़ में महसूस कर सकेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos