Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 19, 2025

Trump Terror: अमेरिका में 1,024 छात्रों के वीजा रद्द, भारतीयों पर खास सख्ती

US Department of State: अमेरिका के विदेश विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी छात्र अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन करेंगे, उन्हें सख्त सजा का सामना करना पड़ेगा, जिसमें Visa रद्द होना और देश से बाहर निकाले जाने जैसे कदम शामिल हैं। चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी कानूनों के खिलाफ जाने का प्रयास करने वाले छात्रों को निर्वासन समेत कई गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता Margaret Macleod ने कहा कि ट्रंप प्रशासन आव्रजन और राष्ट्रीयता अधिनियम और विदेशी पंजीकरण अधिनियम समेत Immigration Law को सख्ती से लागू कर रहा है। उन्होंने कई अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों के सामने आने वाले मुद्दों से संबंधित एक सवाल पर कहा, ‘यदि आप कानून का पालन करते हैं, तो अमेरिका अवसर प्रदान करता है। लेकिन जो लोग कानून का उल्लंघन करते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।’

US में भारतीय छात्रों पर संकट

US Department of State: हाल ही में कई भारतीय छात्रों को अमेरिकी अधिकारियों से Visa को लेकर चेतावनी भरे ईमेल और नोटिस मिले हैं। इनमें से कुछ छात्रों ने फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लिया था, जबकि कुछ मामूली कानूनी उल्लंघनों में शामिल थे। इसके कारण कई छात्रों के F-1 Student Visa रद्द किए गए हैं और उन्हें देश छोड़ने का नोटिस मिला है। वहीं इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा, ‘हमें पता है कि कई भारतीय छात्रों को अमेरिकी सरकार से उनके F-1 Visa को लेकर नोटिस मिले हैं। हमारी एम्बेसी और वाणिज्य दूतावास उनके संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता दी जा रही है।’ हालांकि Macleod ने किसी खास केस का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी वीजा नियमों और कानूनों का पालन जरूरी है। अगर कोई इनका उल्लंघन करता है, तो उसे सख्त सजा भुगतनी पड़ेगी। मैक्लियोड ने कहा, ‘जो लोग अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं, खासकर भारतीय परिवारों के रिश्तेदार, वे स्वेच्छा से अपने देश लौट सकते हैं। अगर वे खुद नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।’ उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे लोग Homeland Security विभाग या CBP ऐप के जरिए अपने देश लौटने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

भारतीय छात्रों की संख्या में वृद्धि, लेकिन Visa में गिरावट

US Department of State: शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 3.3 लाख से अधिक भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है और भारत अमेरिका में सबसे ज्यादा छात्रों वाला देश बन गया है। लेकिन फरवरी 2025 में, जब Trump प्रशासन का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ, भारतीय छात्रों को दिए गए Visa की संख्या में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मार्च के आखिर से अब तक अमेरिका में 160 कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संबंधित संस्थानों के करीब 1,024 छात्रों के Visa रद्द कर दिए गए हैं अथवा उनकी वैध स्थिति को खत्म कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के बयानों, स्कूल कर्मियों के साथ पत्राचार और अदालती रिकॉर्ड की एसोसिएटेड प्रेस (AP) द्वारा की गई समीक्षा से यह खुलासा हुआ है। अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने पूरे अमेरिका के वकीलों, छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मियों की मदद से Visa निरस्तीकरण और स्टूडेंट ऐंड एक्सचेंज विजिटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम (SEVIS) को खत्म किए जाने के 327 मामले जुटाए हैं। AP की रिपोर्ट में 1,024 छात्रों का देशवार ब्योरा नहीं दिया गया है। मगर AILA द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, 327 छात्रों में से 50 फीसदी भारत से थे, जबकि बाकी में से 14 फीसदी China से थे। इस आंकड़े में दर्शाए गए अन्य प्रमुख देशों में दक्षिण कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं।
AILA ने एक बयान में कहा, ‘विभाग (DOS) और इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) आक्रामक रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर निशाना साध रहे हैं। उनमें ऐसे छात्र भी शामिल हैं जिनका विरोध का कोई इतिहास नहीं है, मगर उनके Visa को निरस्त किया जा रहा है और उनकी वैध स्थिति को खत्म करते हुए निष्कासित किया जा रहा है। इन खबरों के आधार पर इतना तो बिलकुल स्पष्ट है कि आगे मनमाने ढंग से Visa को निरस्त करने एवं SEVIS रिकॉर्ड को खत्म करने को रोकने के लिए पारदर्शिता, निगरानी और जवाबदेही की आवश्यकता है। आखिरकार छात्रों के लिए SEVIS को खत्म किए जाने के खिलाफ अपील करने के लिए कोई व्यवस्था होनी चाहिए।’ अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता Margaret Macleod ने वर्चुअल माध्यम से PTI के साथ बातचीत में कहा कि Trump प्रशासन राष्ट्रीयता कानून एवं विदेशी पंजीकरण कानून सहित आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है।’ उन्होंने विभिन्न अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों की समस्याओं के बारे में कहा, ‘अगर आप कानून का पालन करते हैं तो अमेरिका अवसर प्रदान करता है। मगर जो लोग कानून का उल्लंघन करते हैं उन्हें परिणाम भुगतने पड़ेंगे।’

छात्रों पर Revoked Visa और निर्वासन का ख़तरा

US Department of State: भले ही भारत को अमेरिका में सबसे अधिक छात्रों वाला देश बना दिया गया है, मगर खबरों के अनुसार, भारतीय छात्रों को जारी किए गए Visa की संख्या फरवरी में 30 फीसदी कम हो गई है। वाशिंगटन से की खबर के अनुसार, हालिया सप्ताहों के दौरान जिन 1,024 छात्रों के वीजा या वैध स्थिति को रद्द कर दिया गया है, उनमें से कई ने Trump प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में दलील दी गई है कि सरकार ने उन्हें उचित प्रक्रिया से वंचित करते हुए अचानक अमेरिका में रहने की अनुमति वापस ले ली है। छात्रों की वैध स्थिति को समाप्त करने के लिए संघीय सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई के कारण सैकड़ों स्कॉलर को हिरासत में लिए जाने और निर्वासित किए जाने के जोखिम बढ़ गया है। खबर में यह भी कहा गया है कि इन शिक्षा संस्थानों में Harvard और Stanford University जैसे निजी संस्थानों से लेकर Marryland University एवं Ohio State University जैसे बड़े सार्वजनिक संस्थान तक शामिल हैं। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के खिलाफ दायर याचिका में छात्रों ने तर्क दिया है कि सरकार के पास उनका वीजा रद्द करने या उनकी वैध स्थिति को समाप्त करने का कोई औचित्य नहीं है। अमेरिका में Visa कई कारणों से रद्द किया जा सकता है, लेकिन कॉलेजों का कहना है कि कुछ छात्रों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे मामूली मामलों में निशाना बनाया जा रहा है। कुछ मामलों में तो छात्रों को यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें क्यों निशाना बनाया गया है!
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने X पर जारी एक पोस्ट में AILA के आंकड़े को साझा करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के Visa निरस्त किए जाने के जुटाए गए 327 मामलों में से 50 फीसदी भारतीय छात्रों के हैं। अधिकतर छात्रों को तो यह भी स्पष्ट नहीं है कि उनके Visa को क्यों निरस्त कर दिया गया है। इससे छात्रों में अपने भविष्य को लेकर भय एवं आशंका बढ़ रही है।

Latest News

Popular Videos