सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की कर्मचारी अनुराधा वर्मा एक आर्मी जवान से फोन पर बेहद अभद्र भाषा में बात करती सुनाई दे रही है। मामला लोन से जुड़ी बातचीत का है, लेकिन जिस तरह से महिला ने सैनिक की नौकरी, शिक्षा और यहां तक कि सेना का मजाक उड़ाया, उसने हर किसी को हैरान और नाराज कर दिया।
बैंकर की सेना के जवान से अभद्र कॉल पर मचा बवाल
मुंबई की HDFC बैंक की कर्मचारी अनुराधा वर्मा और एक सेना के जवान के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह बातचीत लोन वसूली को लेकर थी। आर्मी जवान ने बैंक से लिए गए 15.85 लाख रुपये के कर्ज पर 16.23 लाख रुपये ब्याज वसूलने पर सवाल उठाया। इस पर अनुराधा गुस्से में आ गईं और जवान को गालियां देने लगीं। उन्होंने न सिर्फ जवान की शिक्षा और नौकरी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, बल्कि कहा कि ‘इसी वजह से तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं और तुम लोग बॉर्डर पर मर जाते हो।’ अनुराधा ने यह भी दावा किया कि वह 12 साल से CRPF के साथ काम कर रही है और जवान जैसे लोगों को अच्छी तरह जानती हैं। जवान ने कॉल रिकॉर्ड करने और कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन अनुराधा ने उसे चुनौती देते हुए कहा कि वह जो चाहे कर सकता है।
ऑडियो क्लिप में क्या है जिसने लोगों को किया क्रोधित
An alleged audio clip of a woman, reportedly linked to HDFC Bank, has gone viral, where she is heard verbally abusing an Indian Army soldier over a loan dispute. In the clip, the woman can be heard saying “gawar ho, tabhi border pe bhej diye gaye ho” and even making derogatory… pic.twitter.com/kQXVNgKw9q
— Bhanu Pratap (@tanwarbhanu_) September 19, 2025