app-store-logo
play-store-logo
September 23, 2025

सफलता का नहीं है शॉर्टकट! UPSC क्लीयर करवाने के नाम पर होटल कारोबारी से ठगे 60 लाख रुपए 

The CSR Journal Magazine
मालवणी इलाके से एक हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक होटल कारोबारी को उसके बेटे को UPSC परीक्षा पास कराने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपये की चपत लगा दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी भी फरार है।

CID अफ़सर बनकर दिया धोखा

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम याकूब गफूर शेख है, जो खुद को ‘CID Officer’ बताकर लोगों को धोखा देता था। उसका साथी विजय चौधरी, जो खुद को UPSC परीक्षा प्रक्रिया का वरिष्ठ अधिकारी बताता था, अब फरार है और उसकी तलाश जारी है। चौधरी ने पीड़ित को झूठा भरोसा दिलाया कि परीक्षा परिणाम उसके नियंत्रण में होते हैं और वह उम्मीदवार को पास करा सकता है।

बेटे के कैरियर के लालच में उलझे इरशाद ख़ान

शिकायतकर्ता इरशाद खान, जो मालवणी, मालाड में होटल व्यवसायी हैं, अपने बेटे सद्दाम खान की सफलता के लिए चिंतित थे। सद्दाम, जो कॉमर्स ग्रेजुएट है, चार बार UPSC की परीक्षा दे चुका था, लेकिन हर बार असफल रहा। वह पांचवीं बार परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान इरशाद खान की मुलाकात उनके होटल में आने-जाने वाले याकूब शेख से हुई। शेख ने खुद को CID अधिकारी बताया और भरोसा दिलाया कि उसके पास UPSC में पास कराने का “सीक्रेट कनेक्शन” है। उसने इरशाद को विजय चौधरी से मिलवाया, जिसने खुद को परीक्षा प्रणाली से जुड़ा बड़ा अधिकारी बताया। बाप की चिंता और बेटे की सफलता की चाहत का फायदा उठाकर दोनों ने मिलकर इरशाद से अच्छी ख़ासी रकम वसूल ली। इरशाद ख़ान ने किस्तों में करीब 60 लाख रुपये दोनों को दे दिए।

नहीं बदले UPSC के नतीज़े, तब हुआ शक

बार-बार पैसे देने के बावज़ूद करने के इरशाद ख़ान का बेटा फिर से परीक्षा में विफल रहा। जब खान ने उनसे पूछताछ की, तो आरोपी ने बहाने बनाए और आगे और पैसे की मांग की, यहां तक कि उनके बेटे के बार बार असफल होने का कारण उनके धर्म की अस्वीकृति को बताया। पैसे देने के बाद भी जब कोई परिणाम सामने नहीं आया और बार-बार टालमटोल होने लगी तो इरशाद को शक हुआ। उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मालवणी पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी याकूब शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी विजय चौधरी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

आरोपी गिरफ्तार, साथी फ़रार

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए याकूब शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति प्राप्त करना), 170 (लोक सेवक का झूठा रूप धारण करना) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अगर दोष सिद्ध होता है, तो इन धाराओं के तहत आरोपी को 7 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
गिरफ्तार आरोपी याकूब शेख़ कोल्हापुर के भूदरगढ़ तालुका के महसरंग गांव का रहने वाला है और IAS और IPS अधिकारियों से कथित संबंध रखने वाले CID अधिकारी के रूप में मालवानी में रह रहा था।गिरफ़्तारी के बाद शेख को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच, सह-आरोपी विजय चौधरी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो अभी भी फ़रार है।

पुलिस की लोगों से अपील

पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी परीक्षा पास कराने या नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस तरह की ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें ठग लोगों की कमजोरियों और उम्मीदों का फायदा उठाते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos