Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 25, 2025

Extra Marital Affairs: बेवफाई के मामले में आपका शहर किस स्थान पर? जानें कौन सा शहर बना देश का Affair Hotspot

The CSR Journal Magazine
भारत में बेवफाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स (Extra Marital Affairs) के मामलों में खतरनाक तेजी देखी जा रही है। 2025 में जारी हुई एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई-फ्रांसीसी डेटिंग प्लेटफॉर्म एशले मैडिसन ने खुलासा किया है कि अब दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि देश के छोटे शहरों में भी शादीशुदा लोग रिश्तों में वफादार नहीं रह गए हैं। इस रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तमिलनाडु का छोटा सा शहर कांचीपुरम अब देश में बेवफाई का नया केंद्र बन गया है।

कांचीपुरम बना नंबर वन, दिल्ली दूसरे नंबर पर Extra Marital Affairs in Delhi

रिपोर्ट के अनुसार, कांचीपुरम, जो पिछले साल सिर्फ 17वें नंबर पर था, इस बार सीधे पहले पायदान पर पहुंच गया है। देश की राजधानी दिल्ली का मध्य इलाका दूसरे नंबर पर है, जबकि पहले टॉप 5 में शामिल रहने वाला मुंबई इस बार टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हो गया है। यह गिरावट देश के सबसे बड़े मेट्रो शहरों में रिश्तों को लेकर बदलते नजरिए को दर्शाती है।

Extra Marital Affairs: टॉप 20 शहरों में NCR के 9 इलाके शामिल

इस रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 20 शहरों में से 9 दिल्ली-एनसीआर के इलाके हैं, जिनमें दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, के अलावा गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरी क्षेत्र शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर, चंडीगढ़, रायगढ़ और असम का कामरूप जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहर भी अब बेवफाई के मामलों में काफी ऊपर आ गए हैं।

भारत में क्यों बढ़ रहे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर?

Ashley Madison के अनुसार, भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों में खासतौर से टियर-2 और टियर-3 शहरों में उछाल आया है। इसका सीधा मतलब है कि अब बड़े शहर ही नहीं, छोटे शहरों में भी शादी के बाहर रिश्तों की तलाश बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट बताती है कि भारत में 53% लोग अपने पार्टनर को धोखा देने की बात कबूल चुके हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि डिजिटल माध्यमों की उपलब्धता, बदलती सोच, और गोपनीयता की सुविधा इन मामलों को बढ़ावा दे रही है।

कौन है एशले मैडिसन?

Ashley Madison एक कनाडाई-फ्रांसीसी ऑनलाइन डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा है। इसकी शुरुआत 2002 में हुई थी। यह खासतौर पर शादीशुदा लोगों को नए साथी तलाशने के लिए प्लेटफॉर्म देती है। भारत में भी इस साइट के यूजर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा गया है। हालांकि यह सेवा विवादों में भी घिरती रही है, लेकिन इसके इस्तेमाल से यह स्पष्ट होता है कि शादी के बाद भी लोग अब नए रिश्तों की तलाश में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का रुख कर रहे हैं।

सोशल मीडिया और डिजिटल साइट्स ने बदली परिभाषा?

विशेषज्ञों का मानना है कि अब रिश्तों की परिभाषा सोशल मीडिया और डेटिंग एप्स के चलते तेजी से बदल रही है। पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को नैतिक पतन समझा जाता था, लेकिन अब कुछ लोग इसे ‘पर्सनल चॉइस’ मानने लगे हैं। मनोचिकित्सकों के अनुसार, छोटे शहरों में निजी जीवन की ऊब, पार्टनर के साथ भावनात्मक दूरी, और संवाद की कमी जैसे कारणों से भी लोग शादी से बाहर रिश्ते बना रहे हैं।

क्या कहता है समाज? शादीशुदा रिश्तों में नई चुनौती

बेवफाई के बढ़ते मामलों पर समाज में चिंता भी गहराई है। कई लोगों का मानना है कि रिश्तों में ईमानदारी की कमी, संस्कृति का क्षरण और पश्चिमी प्रभाव इसके पीछे अहम कारण हैं। हालांकि दूसरी तरफ कुछ युवा इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हिस्सा मानते हैं। उनका कहना है कि यदि दो वयस्क सहमति से किसी रिश्ते में हैं तो उसे अनैतिक नहीं कहा जा सकता। भारत जैसे पारंपरिक समाज में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ट्रेंड एक सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा विषय बन गया है। दिल्ली जैसे महानगरों से लेकर कांचीपुरम जैसे छोटे शहरों तक, अब रिश्तों को लेकर लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आ रहा है। Ashley Madison की रिपोर्ट इस बदलाव की एक झलक भर है। भविष्य में यह चलन और बढ़ेगा या समाज इसे रोकेगा, यह देखना बाकी है। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि बेवफाई अब किसी एक वर्ग या शहर तक सीमित नहीं रही।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos