app-store-logo
play-store-logo
September 15, 2025

Engineers Day: अदाणी सीमेंट फ्यूचरX, भारत के भविष्य के इंजीनियर्स तैयार करने की बड़ी पहल

The CSR Journal Magazine

इंजीनियर डे पर अदाणी सीमेंट ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी अकादमिक-उद्योग सहयोग कार्यक्रम

Engineers Day: भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में क्रांति लाने की दिशा में अदाणी समूह ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी बिल्डिंग मटेरियल्स और सॉल्यूशंस कंपनी अदाणी सीमेंट ने इंजीनियर डे के मौके पर ‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ नामक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की घोषणा की। यह पहल छात्रों और फैकल्टी को सीधे उद्योग की असली चुनौतियों से जोड़ने का मंच बनेगी, ताकि देश की युवा शक्ति को भविष्य का Next-Gen Workforce और नेक्स्ट-जेन लीडर्स बनाया जा सके।

क्या है ‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’?

यह एक अकादमिक-इंडस्ट्री एंगेजमेंट प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य भारत के छात्रों में जिज्ञासा से करियर तक की यात्रा को आसान और सार्थक बनाना है। कार्यक्रम के तहत 100+ शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान (आईआईटी, एनआईटी, राज्य व निजी कॉलेज) और 100+ शहरों के 100 से ज्यादा स्कूलों को जोड़ा जाएगा। इससे भारत की जनसांख्यिकीय क्षमता को कुशल और जिम्मेदार मानव पूंजी में बदला जाएगा, जो “विकसित भारत 2047” के सपने को साकार करने में मदद करेगी।

छात्रों को कक्षा से निकालकर असली दुनिया की चुनौतियों से जोड़ना – सीईओ विनोद बाहेती

अदाणी समूह के सीईओ (सीमेंट बिजनेस) विनोद बाहेती ने कहा कि अदाणी सीमेंट फ्यूचरX, विकसित भारत 2047 की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। स्मार्ट सीमेंट लैब्स, रोबोटिक्स, एआई आधारित इनोवेशन और डीकार्बोनाइजेशन शोध के जरिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत का युवा केवल रोजगार योग्य ही नहीं, बल्कि उद्यमशील भी बने। जैसे सीमेंट राष्ट्र की नींव मजबूत करता है, वैसे ही फ्यूचरX युवाओं की क्षमताओं को गढ़ेगा।

Engineers Day: कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

छात्रों को मिनी रोटरी किल्न, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाइव डेमो के जरिए विज्ञान और इंजीनियरिंग की गहरी समझ दी जाएगी। नैनो मैटेरियल टेक्नोलॉजी, ईवी उपकरण, ग्रीन बिल्डिंग सॉल्यूशंस जैसी नई खोजों से छात्रों को अवगत कराया जाएगा। नवी मुंबई स्थित अदाणी सीमेंट के आर एंड डी सेंटर और देशभर के अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का दौरा। विशेषज्ञ व्याख्यान, इनोवेशन वर्कशॉप्स, फाइनेंस व मार्केटिंग तक के सेशन्स, जिससे छात्रों को “कक्षा से परे” सीखने का अवसर मिलेगा। डीकार्बोनाइजेशन, सर्कुलैरिटी और नई सामग्रियों पर संयुक्त शोध, इंडस्ट्री-मेंटर्ड प्रोजेक्ट्स और आईपी डेवलपमेंट के अवसर। उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स और प्री-प्लेसमेंट इंटरव्यू। रोमांचक क्विज़, हैकाथॉन्स, ब्रांड इमर्शन ज़ोन और राष्ट्रीय स्तर पर #BuildWithAdani डिजिटल कैंपेन।

शिक्षा और राष्ट्र निर्माण का संगम

इस पहल के जरिए अदाणी सीमेंट केवल तकनीकी प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता और उद्यमशीलता को भी प्रोत्साहित कर रहा है। कंपनी पहले ही 1,500 से ज्यादा ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी तैयार कर चुकी है। अब फ्यूचरX उस क्षमता को और व्यापक स्तर पर फैलाएगा।

क्यों है यह पहल खास?

यह सरकार के योग्य भारत मिशन और शिक्षा मंत्रालय की स्किल-ड्रिवेन नीतियों से मेल खाती है। यह छात्रों को सिर्फ नौकरियों के लिए तैयार नहीं करेगी, बल्कि उन्हें नेक्स्ट-जेन इनोवेटर्स और एंटरप्रेन्योर्स भी बनाएगी। यह इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा—दोनों को जोड़कर डबल इंफ्लुएंस पैदा करेगी। कुल मिलाकर, ‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ भारत के छात्रों को सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से भिड़ने का आत्मविश्वास देगा। यह कार्यक्रम भारत की नई पीढ़ी को तकनीकी, उद्यमशील और नेतृत्व क्षमता से लैस कर, देश को विकसित भारत 2047 की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos