सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को उनके सामाजिक कामों के लिए The CSR Journal Excellence Awards 2022 में Leadership for Social Change Award – 2022 से नवाजा गया। The CSR Journal की तरफ से आयोजित समारोह में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde, Member of Parliament) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहें। श्रीकांत शिंदे को सामाजिक और सीएसआर इनिशिएटिव्ज़ के लिए Leadership for Social Change Award – 2022 का अवॉर्ड दिया गया। The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट और सामाजिक जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों और लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने Corporate Social Responsibility (CSR) के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है।
इन्हीं में से एक है डॉ श्रीकांत शिंदे। श्रीकांत शिंदे ये एक शख्स ही नहीं बल्कि अपने अंदर कई शख्सियतों को समेटे हुए महाराष्ट्र की राजनीति का वो चेहरा है जिसे महाराष्ट्र की निर्बल, गरीब, जरूरतमंद जनता इस आस से देख रही है कि एकनाथ के साथ अगर उनका कोई मसीहा है तो वो है श्रीकांत शिंदे। श्रीकांत शिंदे कुशल मेडिकल डॉक्टर है, तो गौरवशाली राजनीति का लंबा खिलाड़ी है, श्रीकांत सांसद है तो श्रीकांत शिंदे सामाजिक कार्यकर्ता भी है। बालासाहेब ठाकरे हमेशा कहते थे कि हर एक राजनेता को कि 20 फीसदी राजनीति और 80 फीसदी समाजनीति करनी चाहिए। बालासाहेब ठाकरे और धर्मवीर आनंद दिघे के नक़्शे क़दमों पर चलते हुए श्रीकांत शिंदे ने ऐसी राह अपनाई है कि जो दूसरों के लिए मिसाल है।
श्रीकांत गरीब और जरूरतमंद जनता के लिए किसी मसीहा से काम नहीं
समाजनीति और राजनीति के बीच सामंजस्य का शानदार उदाहरण है श्रीकांत शिंदे। श्रीकांत गरीब और जरूरतमंद जनता के लिए किसी मसीहा से काम नहीं। कतार में खड़े आखिरी शख्स तक मदद के हाथ बढे इसके लिए श्रीकांत शिंदे ने एक फाउंडेशन बनाया जो दिन-रात महाराष्ट्र की जनता की सेवा में जुटी है। शिवसेना वैद्यकीय मदद सेल श्रीकांत की ही संकल्पना है जिसकी मदद से लाखों मरीजों को आर्थिक मदद मिल रही है। नन्ही आराध्या भी इनमें से एक है। आराध्या जब 6 महीने की थी तब मां नीता और पिता साईनाथ को ये पता चला कि उनकी बेटी आराध्या का लिवर खराब हो गया है जिसके इलाज के लिए 23 लाख रुपये खर्च लगेगा। श्रीकांत शिंदे ने ना सिर्फ बच्ची को नया जीवनदान दिया बल्कि अभी तक उसके इलाज का खर्च उठा रहे हैं।


