app-store-logo
play-store-logo
January 20, 2026

Davos 2026 में Uttar Pradesh का दमदार प्रदर्शन, ₹9,750 करोड़ के MoU से Investment को मिली नई उड़ान

The CSR Journal Magazine
World Economic Forum 2026 में उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर खुद को देश का सबसे तेजी से उभरता Investment Destination साबित किया है। दावोस में यूपी सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने कुल ₹9,750 करोड़ के निवेश समझौते (MoU) किए हैं। इन समझौतों से स्वच्छ ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा विनिर्माण जैसे भविष्य के सेक्टरों को नई रफ्तार मिलने वाली है।

सुरेश खन्ना के नेतृत्व में दावोस पहुंचा यूपी प्रतिनिधिमंडल

माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल दावोस पहुंचा। इस दौरान राज्य की नोडल निवेश एजेंसी Invest UP ने वैश्विक कंपनियों के साथ रणनीतिक बैठकों और B2G मीटिंग्स के जरिए निवेश के नए रास्ते खोले। सरकार का साफ संदेश रहा कि यूपी अब Future-ready Investment Hub बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

₹9,750 करोड़ के बड़े MoU, ग्रीन एनर्जी और AI पर फोकस

दावोस में हुए प्रमुख समझौतों में
SAEL Industries Ltd के साथ ₹8,000 करोड़ का Waste-to-Energy Project,
Sify Technologies के साथ ₹1,600 करोड़ का AI-ready Data Center और नोएडा में AI City विकसित करने का करार,
Yeoman के साथ ₹150 करोड़ का Defence Manufacturing और Weapon System Integration समझौता शामिल है।
इन निवेशों से यूपी में रोजगार, तकनीक और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

दिग्गज कंपनियों से हुई अहम बैठकें

प्रतिनिधिमंडल ने Louis Dreyfus Company, Uber Technologies, Google Cloud, PepsiCo, Deloitte South Asia, Greenko, HCL Software समेत कई वैश्विक कंपनियों के साथ बैठकें कीं। इसके अलावा Carbon Compass के CEO और पूर्व NASA वैज्ञानिक नीरज अग्रवाल के साथ क्लाइमेट इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर गहन चर्चा हुई।

उबर के साथ नोएडा में GCC पर चर्चा

Uber के साथ हुई बैठक में नोएडा में Global Capability Center (GCC) स्थापित करने, निवेश विस्तार और स्मार्ट मोबिलिटी पार्टनरशिप पर फोकस रहा। उबर ने यूपी में 13 से ज्यादा शहरों में 1.5 लाख वाहनों के संचालन का जिक्र करते हुए पर्यटन और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में बड़ी संभावनाएं बताईं।

यूपी को ग्लोबल निवेश हब बनाने की तैयारी

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमेशन और डिफेंस सेक्टर में सामने आए ये अवसर यूपी के समावेशी और टिकाऊ विकास के विजन को मजबूत करते हैं। दावोस 2026 में यूपी की मौजूदगी ने साफ कर दिया है कि राज्य अब सिर्फ निवेश बुलाने वाला नहीं, बल्कि ग्लोबल पार्टनर बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos