महाराष्ट्र की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक्शन में दिख रहे है, मंगलवार को ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कॉर्पोरेट्स घरानों के दिग्गजों के साथ मैराथन बैठक की, महाराष्ट्र के बड़े उद्योग घरानों में ऐसा कोई नहीं था जो ठाकरे सरकार की इस बैठक में शामिल नहीं था, फेहरिश्त की बात करें तो रतन टाटा, मुकेश अंबानी, उदय कोटक, आनंद महिंद्रा, आदी गोदरेज, हर्ष गोयंका, मानसी किर्लोस्कर, आनंद पिरामल, अशोक हिंदुजा, सज्जन जिंदाल, गौतम सिंघानिया, दीपक पारेख, पिरोजशा गोदरेज समेत तमाम लोग इस बैठक में शामिल थे।
CSR से होगा महाराष्ट्र की समस्यायों का निपटारा
