कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट आयी हो, लेकिन सीएसआर से कोरोना को मात देने का काम लगातार जारी है। ये किसी से छुपा नहीं है कि पिछले दो सालों में कोरोना ने देश भर में कहर बरपाया। लेकिन इस बीच अच्छी खबर हमेशा से ही सीएसआर और कॉरपोरेट्स से आती रही। भले ही अब Covid-19 के केसेस में कमी आ रही है लेकिन CSR के तहत कोरोना को खत्म करने का काम जारी है। तीसरी लहर की आहट तो नज़र नहीं आ रही है लेकिन कोरोना के घात को खत्म करने के लिए कॉरपोरेट्स तैयारी जरूर कर रही है।
कोरोना को मात देने के लिए सीएसआर से नितिन गडकरी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
Covid-19 काल में ऑक्सीजन की कमी हो या फिर टेस्टिंग लैब की कमी अब तैयारी पूरी है, वो भी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड की मदद से। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के अमरावती के पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। नितिन गडकरी के प्रयास से पांच करोड़ के सीएसआर फंड की मदद से ये प्लांट बनाया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट से 200 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की निर्मिती की जाएगी।


