Home Mumbai news Coastal Road मुंबई: BMC ने मैस्टिक कोटिंग हटाकर Resurfacing का काम शुरू...

Coastal Road मुंबई: BMC ने मैस्टिक कोटिंग हटाकर Resurfacing का काम शुरू किया

149
0
SHARE
Mumbai Coastal Road
Mumbai Coastal Road
 
Coastal Road की बदहाली का विडिओ Social Media पर वाइरल होते ही BMC की छीछालेदर शुरू हो गई थी। उसी छीछालेदर से बचने के लिए BMC ने तुरंत कार्यवाही करते हुए Coastal Road से Mastic कोटिंग हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Social Media की ताकत , BMC ने तुरंत लिया Action

पिछले दिनों Coastal Road का एक विडिओ Social Media पर वाइरल हुआ था, जिसमे मार्ग पर बनी दरारों को भरने के लिए Asfalt या डामर की मोटी परत चढ़ा दी गई थी, जिसके कारण बहुचर्चित Coastal Road की हालत बेहद ही खराब हो गई। अब उसपर बवाल मचते ही BMC ने उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। Hajiali Dargah से लगे हुए कोस्टल Road पर एक्स्ट्रा Mastic Coating को हटाकर उसे ठीक करने का काम चल रहा है। July 2024 में इसके खुलने के बाद ही इसमें दरारें पड़ने लगीं थीं।

ज़ोरशोर से चल रहा मरम्मत का काम

BMC ने शनिवार के दिन इसकी दरारों में भरी गई Mastic Coating को हटाकर Concrete बिछाने का काम शुरू किया। BMC के अनुसार,” ये काम फास्ट ट्रेक मोड पर किया जा रहा है। एक बार कोटिंग निकालने का काम खत्म हो गया, फिर नई परत बिछाकर 2 दिन में इसे परिवहन के लिए खोल दिया जाएगा।”

Mumbai की शान Coastal Road

Coastal Road मुंबई का एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है, जिसकी लंबाई 29.2 किमी है। 8 लेन वाले इस मार्ग से South Mumbai और Western Suburb के बीच का सफर 2 घंटे से घटकर महज़ 40 मिनट का रह गया है। आवागमन के लिए खुलने के बाद से ही इसमें जगह-जगह से दरारों और रिसाव की शिकायत आनी शुरू हो गई थी, जिसकी समय-समय पर BMC द्वारा मरम्मत की जाती रही है।