चीन, रूस, जापान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक बच्चे पैदा करने के लिए दे रही हैं मोटी रकम
दुनिया के कई देशों में जनसंख्या की रफ्तार धीमी हो रही है और बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से कई सरकारें अब अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन देना शुरू कर चुकी हैं। ये सरकारें बच्चा पैदा करने पर सीधे पैसे देती हैं, ताकि जन्म दर बढ़ाई जा सके और भविष्य में श्रमबल की कमी न हो। Child Births Policy of Various Countries
चीन में बच्चों के लिए मिल रहे हैं हजारों युआन
चीन सरकार ने ऐलान किया है कि तीन साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को हर साल 3,600 युआन (करीब 500 डॉलर) की मदद दी जाएगी। इसके अलावा, चीन के लिआनजियांग शहर में 1 सितंबर 2021 के बाद जन्मे बच्चों के लिए हर महीने 510 डॉलर तक की मदद दी जा रही है। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, यह रकम 13 लाख रुपये से ज्यादा तक पहुंच सकती है।
रूस में भी मिलता है पैसा, स्कूली लड़कियों को भी प्रोत्साहन
रूस सरकार भी जन्म दर बढ़ाने के लिए माता-पिता को पैसे दे रही है। खास बात यह है कि गर्भवती स्कूली छात्राओं को भी सरकार 1 लाख रूबल (करीब 90,000 रुपये) देती है, अगर वे बच्चे को जन्म देकर उसका पालन-पोषण करती हैं।
जापान ने भी दिया बड़ा ऑफर
जापान में लोग बच्चों की जिम्मेदारी से बचने के लिए शादी या बच्चे नहीं कर रहे। इसे देखते हुए सरकार ने नई योजना बनाई है। अगर कोई परिवार टोक्यो से बाहर जाकर बसता है, तो उन्हें हर बच्चे के लिए करीब 6 लाख रुपये मिलते हैं। नाकानोशिमा जैसे इलाकों में तो पहले बच्चे के लिए 1 लाख येन और चौथे बच्चे के लिए 10 लाख येन (लगभग 5.8 लाख रुपये) तक दिए जाते हैं।
Child Births Policy of Various Countries: ऑस्ट्रेलिया भी पीछे नहीं
ऑस्ट्रेलिया भी अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने पर 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 5.4 लाख रुपये) तक की आर्थिक मदद देता है। ये रकम माता-पिता को अलग-अलग योजनाओं के तहत दी जाती है ताकि वे बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सकें।
क्यों दे रही हैं सरकारें पैसे?
इन देशों में जन्म दर इतनी कम हो गई है कि आने वाले समय में काम करने वाले लोगों की संख्या घट सकती है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है। इसी कारण अब सरकारें चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग शादी करें और बच्चे पैदा करें। इसके लिए आर्थिक मदद एक तरीका बन गया है। जहां एक तरफ भारत जैसे देश जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चीन, रूस, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देश लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए पैसे दे रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि हर देश की जनसंख्या से जुड़ी चुनौतियां अलग हैं, और उन्हें सुलझाने के तरीके भी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
50 से अधिक मरीजों को भेजा गया अस्पताल
NCL CSR: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL Northern Coalfield Limited) ने अपने Corporate Social Responsibility (CSR) के तहत...
Thanks to the recent Madhya Pradesh High Court ruling, the 20-year-old bull elephant Tridev will be released back into the Bandhavgarh Tiger Reserve (BTR)...