Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 3, 2025

Chhota Bheem Railway Safety Campaign: रेलवे सेफ्टी के लिए छोटा भीम बना ब्रांड एंबेसडर, वेस्टर्न रेलवे की अनूठी पहल

मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) में पश्चिम रेलवे और लोकप्रिय एनिमेशन कैरेक्टर छोटा भीम के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ। इस साझेदारी का उद्देश्य रेलवे सुरक्षा और जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना है, खासकर बच्चों और परिवारों को ध्यान में रखते हुए। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक (Western Railway CPRO Vineet Abhishek) और छोटा भीम के निर्माता, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी राजीव चिलाकलापुड़ी ने ‘लेटर ऑफ कोलेबरेशन’ पर हस्ताक्षर किए।

Chhota Bheem Railway Safety Campaign: छोटे बच्चों और परिवारों तक पहुंचने की रणनीति

पश्चिम रेलवे ने जनसंपर्क के लिए पारंपरिक तरीकों से हटकर लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम और उसके साथियों का सहारा लेने का फैसला किया है। यह कैरेक्टर्स अब प्रिंट, डिजिटल, टीवी, रेडियो, पोस्टर्स और स्कूल अभियानों के जरिए सुरक्षा संदेशों को फैलाते नजर आएंगे। इस कैंपेन की खास बात यह है कि यह पूरे एक साल तक चलेगा और इसका लक्ष्य रेलवे परिसरों में सुरक्षा मानकों और जिम्मेदार व्यवहार के प्रति जागरूकता लाना है।  Chhota Bheem Railway Safety Campaign

बच्चों पर गहरा प्रभाव डालता है छोटा भीम

छोटा भीम की देश-विदेश में अपार लोकप्रियता और बच्चों पर उसके सकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। छोटे बच्चे जिनपर सुरक्षा संदेशों का पारंपरिक माध्यम से असर नहीं होता, उनके लिए यह चरित्र प्रेरणा और सीख का माध्यम बन सकता है। पश्चिम रेलवे के अधिकारी विनीत अभिषेक (Vineet Abhishek, IRTS) ने कहा, “यह साझेदारी रेलवे सुरक्षा शिक्षा को और अधिक रोचक और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमें विश्वास है कि छोटा भीम की मदद से हम बच्चों और उनके परिवारों पर स्थायी प्रभाव डाल सकेंगे।”  Chhota Bheem Railway Safety Campaign

क्रिएटिव आउटरीच की दिशा में कदम

ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के सीईओ राजीव चिलाकलापुडी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छोटा भीम हमेशा से बच्चों को सही राह दिखाने वाला चरित्र रहा है। अब यह रेलवे सुरक्षा जैसे अहम विषय के लिए काम करेगा, जिससे समाज को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे सुरक्षा जैसे गंभीर विषय को बच्चों की भाषा में समझाने और जनमानस तक पहुंचाने के लिए पश्चिम रेलवे की यह पहल न केवल अभिनव है बल्कि प्रभावी भी साबित हो सकती है। छोटा भीम जैसे लोकप्रिय पात्र के जरिए अगर एक भी बच्चा रेलवे पटरी पार करने से पहले रुकना, देखना और सुनना सीख जाए, तो यह अभियान सफल माना जाएगा।

Latest News

Popular Videos