app-store-logo
play-store-logo
October 17, 2025

5 करोड़ कैश-1.5 किलो सोना-चांदी, 8 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए पंजाब के धनकुबेर DIG 

The CSR Journal Magazine
 CBI ने पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 2009 बैच के आरोपी IPS अधिकारी की वर्तमान में रोपड़ रेंज में तैनाती की गई थी। इसके साथ ही CBI ने पंजाब और चंडीगढ़ स्थित DIG के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपये बरामद किए।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए पंजाब के DIG

पंजाब पुलिस के एक बड़े अफसर पर भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने शिकंजा कस दिया है। रूपनगर रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंजाब के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद CBI ने चंडीगढ़ में उनके घर पर छापेमारी की, जहां से करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ है। खबर लिखे जाने तक DIG के घर में नोटों की गिनती ज़ारी थी, इसलिए अभी उनके घर से कितना पैसा बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब तक उनके घर से 5 करोड़ के आसपास कैश और लाखों रुपए का सोना बरामद हो चुका है।

पंजाब में CBI की बड़ी कार्यवाही

पंजाब में कल CBI ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तेज तर्रार IPS अधिकारी और रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि DIG ने एक स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपए महीने की रिश्वत मांगी थी। कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI से की, जिसके बाद CBI ने हरचरण सिंह भुल्लर को ट्रैप करना शुरू किया। गुरुवार को जब भुल्लर अपने ऑफिस में कारोबारी से रिश्वत ले रहे थे, तब CBI ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया।

करोड़ों का सोना, प्रॉपर्टी और लक्जरी गाड़ियां बरामद

सूत्रों से मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी मोहाली स्थिति ऑफिस से हुई, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हुई है। फिलहाल CBI की टीम हरचरण सिंह भुल्लर के मोहाली स्थित ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर पर जांच कर रही है। घर पर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई है, नोटों की गिनती की जा रही है। ऐसे में अभी उनके घर से कितना पैसा बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब तक उनके घर से 5 करोड़ के आसपास कैश बरामद हो चुका है। वहीं डेढ़ किलो से अधिक सोना, 15 से अधिक प्रॉपर्टी और कई लग्जरी गाड़ियां भी DIG के पास होने की बात सामने आ रही है।

स्क्रैप कारोबारी को धमकी देकर मांगी रिश्वत

दरअसल, हरचरण सिंह भुल्लर की गिनती पंजाब के सख्त पुलिस अधिकारियों में होती है। उन्होंने कई बड़े-बड़े मामलों को सुलझाया है। नशे के खिलाफ उनका अभियान ‘युद्ध नशेआं विरुद्ध’ काफी सुर्खियों में रहा। 27 नवंबर 2024 को रोपड़ रेंज का DIG बनाकर उनको भेजा गया। जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें अवैध कार व्यापार के मामलों की जानकारी हुई। उन्होंने इस पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करनी शुरू की। जांच के दौरान DIG हरचरण सिंह भुल्लर पता चला कि कुछ कार व्यापारी कारों के चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेच रहे हैं। ऐसे में चोरी हुई कारों का कुछ पता नहीं चल रहा है। चूंकि चेसिस नंबर ही बदल जा रहा है, और चेसिस नंबर बदली कारों का इस्तेमाल पंजाब के गैंगस्टर भी कर रहे हैं, यह जानकर DIG भुल्लर ने इन व्यापारियों की धरपकड़ तेज कर दी। भुल्लर के एक्शन के बाद कार व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसकी आंच स्क्रैप कारोबारियों तक पहुंची।

स्क्रैप कारोबारी ने CBI से शिकायत की

जांच के दौरान फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ का स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता DIG हरचरण सिंह भुल्लर की रडार पर आ गया। DIG ने उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा दिया। फिर सेटलमेंट के लिए अपने ऑफिस बुलाया और आठ लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि अगर स्क्रैप का कारोबार आराम से करना चाहते हो तो ये रकम हम तक पहुंचानी होगी। इस आठ लाख की रिश्वत के अलावा DIG कारोबारी से हर महीने अलग से पांच लाख पहुंचाने को कहा, जिससे कारोबारी तंग आ गया और CBI के पास चला गया और बताया कि DIG के अलावा भी कुछ और पुलिस वाले इसमें शामिल हैं। बाकायदा स्क्रैप कारोबारी ने उनके नाम भी दिए।

CBI टीम के 52 अधिकारियों ने मारा छापा

चूंकि शिकायत एक IPS अधिकारी के खिलाफ थी तो CBI टीम ने पहले हरचरण सिंह भुल्लर पर नजर रखनी शुरू की। करीब 15 दिन तक CBI ने भुल्लर की मॉनीटरिंग की और सबूत जुटाए। कारोबारी के बयान दर्ज किए गए। जब ये पुख्ता हो गया कि DIG की तरफ से पैसों की डिमांड की गई है तो दिल्ली और चंडीगढ़ की CBI टीम के 52 अधिकारियों ने भुल्लर के ऑफिस और घर पर एक साथ छापा मार दिया। आठ लाख में से पांच लाख रुपए की पहली किस्त जब दी जा रही थी तो CBI टीम ने भुल्लर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भुल्लर के घर पर नोट गिनने की मशीन मंगाई गई

CBI द्वारा हरचरण सिंह भुल्लर का मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, घर पर नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए। ये भी जानकारी मिल रही है कि भुल्लर को किसी गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है। CBI भुल्लर को मोहाली कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। ये भी जानकारी मिली है कि स्क्रैप कारोबारी ने कुछ और पुलिसकर्मियों के नाम दिए हैं, जो भुल्लर के कहने पर उसे धमकाते थे और पैसे देने का दबाव डालते थे। अब ये पैसा केवल भुल्लर के पास जाता था या फिर इन पुलिसकर्मियों में भी बंटता था, ये जांच का विषय है।

रिश्वत की डायरी से खुलेगा DIG के काले कारनामों का राज

DIG हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। इनके पिता पंजाब के DGP रह चुके हैं। वहीं भाई कुलदीप सिंह भुल्लर भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत लेने की एक डायरी रखते थे। इसमें कहां से कितनी रिश्वत की रकम आई, उसका पूरा लेखा-जोखा होता था। CBI इसी डायरी की तलाश में मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ स्थित घर को खंगाल रही है। हालांकि, इस छापेमारी में CBI को करोड़ों रुपए नकद और कई फार्म हाउस के पेपर्स मिलें।

पंजाब पुलिस के अफसरों ने बनाई दूरी

इस बीच, पंजाब पुलिस के IG (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने CBI कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष रहेगी, इसलिए इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस का कोई अधिकारी शामिल नहीं था। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल, CBI टीम को मामले की हाई लेवल रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos