अगर आप किसी शहर, मोहल्ले या कॉलोनी में जाते हैं तो वहां खड़ी महंगी गाड़ियों को देख ये अंदाजा लगाते होंगे कि यहां कितने अमीर लोग रहते हैं। जब गाड़ियों को देखकर लोग अमीरी का अंदाजा लगाते हैं तो सोचिए जिस शहर में लगभग हर घर के बाहर आपको प्लेन खड़े दिखाई दें, तब ऐसी स्थिति में उस शहर के बारे में क्या कहा जाएगा! आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बता रहे हैं, जहां हर घर के सामने आपको प्लेन खड़ा दिखाई देगा। यहां लोग ऑफिस आने जाने के लिए प्लेन का इस्तेमाल करते हैं।
California का Cameron, जहां हर घर के बाहर है एयरस्ट्रिप
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसा गांव मौजूद है, जहां पर हर किसी के घर के सामने एक एयरक्राफ्ट खड़ा रहता है। इन्हें कहीं भी जाना हो, गाड़ी की तरह सीधा प्लेन से निकल लेते हैं। ये गांव चर्चा में तब आया, जब इससे जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
An aviation community in California, where pilots can live just steps away from the runway pic.twitter.com/TgTyw3fDJv
— Interesting As Fuck (@interesting_aIl) May 10, 2025
हम में से अधिकतर लोग ऑफिस आने-जाने या रोजमर्रा के कामकाज को निपटाने के लिए या तो कार का इस्तेमाल करते हैं या बाइक का। अपने-अपने बजट और पसंद के हिसाब से लोग व्हीकल खरीदते हैं। लेकिन क्या आपने किसी को बाज़ार से दूध-चायपत्ती खरीदने जाने के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हुए देखा है? ये बात सुनकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां रहने वाले लोगों के पास कार या बाइक नहीं, बल्कि हर किसी का अपना खुद का हवाई जहाज है और इसका इस्तेमाल वो रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं।
घर के बाहर गैराज की जगह हैंगर
हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के एक गांव की जिसे Cameron AirPark के नाम से जाना जाता है। इस गांव में आपको हर घर के बाहर एक हवाई जहाज खड़ा मिल जाएगा। कैमरन वासियों को ऑफिस, रेस्त्रां या किसी भी काम के लिए जाना होता है, तो ये हवाई जहाज से ही जाते हैं। प्लेन को पार्क करने के लिए घर के बाहर गैराज की जगह पर हैंगर बने हैं।
रनवे की तरह कैमरन की सड़कें
पहले कैमरन के बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं थी। ये चर्चा में तब आया जब इसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यहां की सड़कें देखने में आपको रनवे की तरह नजर आएंगी। इन्हें इस तरह से बनाया गया है कि हवाई जहाज इन पर आसानी से चल सके। इतना ही नहीं, गांव में मौजूद सड़कों का नाम भी विमान के नाम पर है, जैसे एक सड़क का नाम बोइंग रोड है। यहां की सड़कों पर हवाई जहाज कारों की तरह चलते आपको नजर आ जाएंगे। विमान के पंखों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सड़कों के होर्डिंग्स और लेटर बॉक्स को बेहद कम ऊंचाई पर लगाया गया है।
हर घर में पायलट
दिलचस्प बात ये भी है कि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग पायलट हैं। अपने प्लेन वो खुद ही उड़ाते हैं। ये एक तरह की फ्लाई इन कम्युनिटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में ऐसे 610 एयर पार्क हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जो एयरफील्ड बने थे, उन्हें बदला नहीं गया और उन्हें रेसिडेंशियल एयर पार्क बना दिया गया। यहां रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं। 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे, जिन्होंने इन एयर पार्क्स में रहना शुरू किया। Cameron Park साल 1963 में बना था। यहां कुल 124 घर हैं। यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं।
World War 2 के रिटायर्ड पायलट्स कैमरन में बस गए
कैमरन पार्क साल 1963 में बना था। कहा जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका में हवाई पायलटों की संख्या काफी हो गई थी। युद्ध के दौरान बहुत सारे एयरफील्ड भी बनाए गए, लेकिन युद्ध समाप्त होने के बाद इन्हें बंद नहीं किया गया। बाद में इन्हें रेसिडेंशियल एयर पार्क के तौर पर बना दिया गया और रिटायर्ड पायलटों को यहां बसाने का फैसला किया गया। कैमरन एयरपार्क इनमें से एक है। कहा जाता है कि आज भी इस गांव के ज्यादातर लोग पायलट हैं और जो दूसरे पेशे से जुड़े हैं, वो भी अपने पास कार या बाइक की जगह पर एयरक्राफ्ट रखना पसंद करते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!