Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 1, 2025

Bulgarian बाबा वेंगा और Japanese रियो तात्सुकी की जुलाई में सूनामी की भविष्यवाणी से जापान डरा 

 Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की बहुत सी भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। इस बीच उनकी एक और भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें जुलाई 2025 में होने वाली एक घटना का जिक्र किया गया है।
Baba Vanga Prediction: भविष्य की घटनाओं को लेकर हमेशा से लोगों में जिज्ञासा रही है। दुनिया भर में कई भविष्यवक्ताओं ने समय-समय पर ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से कुछ विस्मयकारी तरीके से सच भी साबित हुई हैं। इन्हीं में से एक नाम है बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का! बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां, जैसे इंदिरा गांधी की हत्या, 9/11 हमला और प्राकृतिक आपदाएं, समय के साथ सच साबित हुई हैं। इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक और भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है, जो जुलाई 2025 में होने वाली एक भीषण प्राकृतिक आपदा के बारे में है।

Baba Vanga ने जुलाई में तबाही की घोषणा की थी

बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई अस्पष्ट लेकिन असरदार भविष्यवाणियां की थीं, जिन्हें बाद में घट चुकी घटनाओं से जोड़ा गया। एक ऐसी ही भविष्यवाणी के अनुसार जुलाई 2025 में जापान में एक विनाशकारी सुनामी आ सकती है। गौरतलब है कि साल 2011 में जापान ने भयंकर सुनामी और फुकुशिमा परमाणु संकट झेला था। बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी के अनुसार 2025 की सुनामी 2011 से तीन गुना ज्यादा तबाही ला सकती है। अगर यह सच साबित होती है, तो इसका असर न केवल जापान पर, बल्कि फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया जैसे देशों पर भी पड़ेगा। समुद्री क्षेत्रों में बसे शहरों और वहां की जनसंख्या को भारी खतरा हो सकता है। वैज्ञानिक रूप से देखें तो जापान एक भूकंपीय क्षेत्र में आता है और वहां समुद्री हलचलें सामान्य बात हैं, लेकिन वेंगा की यह भविष्यवाणी लोगों में चिंता का विषय बन गई है। Bulgarian Baba Vanga की यह भविष्यवाणी इसलिए भी डराने वाली है क्यूंकि जापानी बाबा वेंगा ‘रियो तात्सुकी’  ने भी जुलाई 2025 में एक विनाशकारी सुनामी की भविष्यवाणी की है, जिससे जापान, ताइवान और इंडोनेशिया प्रभावित हो सकते हैं।

एक जैसी है Bulgarian और Japanese Baba Vanga की भविष्यवाणी

Japanese Baba Vanga: जापान की रहस्यमयी मंगा कलाकार और कथित भविष्यवक्ता Ryo Tatsuki को आज लोग जापानी बाबा वेंगा के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपनी किताब ‘The Future I Saw’ के माध्यम से वर्षों पहले कुछ ऐसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच साबित हुईं। जैसे-2011 की Tsunami, वैश्विक महामारी की लहर (कोविड19), एशिया में भूकंप और आग की घटनाएं! उनकी इस रहस्यमयी प्रतिभा के कारण उनकी जुलाई 2025 की भविष्यवाणी ने वैश्विक चिंता को जन्म दिया है।
Japanese Baba Vanga Ryo Tatsuki ने 1995 में ही अपनी डायरी में लिखा था कि 25 वर्षों बाद यानी 2020 में एक रहस्यमयी वायरस सामने आएगा, जो अप्रैल में चरम पर पहुंचेगा, फिर कुछ समय के लिए शांत हो जाएगा, लेकिन 10 साल बाद फिर लौटेगा। उनकी इस भविष्यवाणी ने तब लोगों का ध्यान नहीं खींचा था, लेकिन 2020 में COVID-19 महामारी के वैश्विक फैलाव के बाद इसे लेकर चर्चा तेज हो गई।

प्रिंसेस डायना, कोबे भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणियां भी हुईं सच

रियो तात्सुकी के कई पुराने पूर्वानुमान बाद में सच साबित हो चुके हैं। 1991 में उन्होंने फ्रेडी मर्करी की मौत की भविष्यवाणी की थी, जो कुछ महीनों बाद AIDS से चल बसे। 1995 में उन्होंने भूकंप का सपना देखा था, जो जापान के कोबे शहर में 6,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले भीषण भूकंप के रूप में सामने आया।

Japanese Baba Vanga की भविष्यवाणी की किताब

Japanese Baba Vanga Ryo Tatsuki की 1999 में प्रकाशित ‘The Future I Saw’ को शुरुआत में केवल एक फंतासी माना गया था, लेकिन 2011 में जापान में जब सुनामी आई और उसकी तारीख किताब में दर्ज भविष्यवाणी से मेल खाई तो इसे प्रत्यक्ष चेतावनी की तरह देखा जाने लगा। इस किताब की कुछ खास बातें हैं, जो इसके सत्य को प्रमाणित करती हैं, जैसे इसमें आपदाओं की तारीख और स्वरूप का वर्णन है। कई प्राकृतिक और मानव-निर्मित घटनाओं का उल्लेख है। चेतावनियों को कला के माध्यम से पेश किया गया है न कि वैज्ञानिक रूप से।

भविष्यवाणी के डर से पर्यटन की बुकिंग्स पर असर

Baba Vanga: जुलाई 2025 की इस सुनामी चेतावनी के चलते जापान जाने वाले पर्यटकों में चिंता बढ़ गई है जिसकी वजह से कई ट्रैवल एजेंसियों की बुकिंग 50 फीसदी तक गिर गई है। ईस्टर हॉलीडे के दौरान भी बुकिंग में गिरावट देखी गई है। पर्यटकों का मानना है कि रियो तात्सुकी की भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं, इसलिए इस बार भी सतर्कता ज़रूरी है।

क्या 2025 में सुनाई दे रही युद्ध की आहट

Bulgarian Baba Vanga ने 2025 में सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं की नहीं, बल्कि युद्ध जैसी बड़ी घटनाओं की भी संभावना जताई थी। हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बीच बढ़ते तनाव ने इस भविष्यवाणी को और प्रासंगिक बना दिया है। भारत की ओर से कड़े कदम उठाए गए हैं, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति है। हालांकि वेंगा की भविष्यवाणियां सीधे किसी देश या नेता का नाम नहीं लेतीं, लेकिन उनके अनुयायियों का मानना है कि उनके संकेतों को वर्तमान हालातों से जोड़कर समझा जा सकता है। ऐसे में 2025 का समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अशांति और संघर्ष का संकेत दे रहा है।

कौन थीं Baba Vanga

Baba Vanga का जन्म बुल्गारिया में हुआ था। बचपन में एक हादसे के बाद उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को आध्यात्मिक साधना और भविष्य दृष्टि में झोंक दिया। उनका दावा था कि उन्हें दिव्य दृष्टि प्राप्त हो चुकी है और वे भविष्य की घटनाएं देख सकती हैं। वेंगा ने अपने जीवन में कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की, जिनमें से कई सच साबित हुई हैं। हालांकि यह भी सच है कि Baba Vanga की भविष्यवाणियां बहुत अस्पष्ट होती थीं और उनमें कोई स्पष्ट तारीख या नाम नहीं होता था। आमतौर पर लोग घटनाएं घटने के बाद उनकी कही बातों को उस घटना से जोड़ते हैं। इसके बावजूद उनके अनुयायियों की संख्या दुनियाभर में है और लोग आज भी उनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं।

सुनामी की चेतावनी से भारत चिंतित

Baba Vanga: वैसे तो यह सुनामी जापान के आसपास आने की चेतावनी दी गई है, लेकिन इसने भारत के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी है। इससे पहले 26 दिसंबर 2004 में भारत ऐसी ही एक विनाशकारी सुनामी झेल चुका है। यह सुनामी इंडोनेशिया के समुद्री क्षेत्र में आए भूकंप से उत्पन्न हुई थी, लेकिन इससे उठी समुद्र की विशालकाय लहरों ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई थी।
सुनामी सिर्फ पानी की एक बड़ी लहर नहीं होती, यह अपने साथ लाती है विनाश, विस्थापन, और हजारों लोगों की जान जोखिम में डालने वाली स्वास्थ्य आपात स्थितियां! इसमें चोट, संक्रमण, जलजनित रोगों का प्रसार और मानसिक आघात जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। ऐसे में भारत सहित कई देशों के लिए अब वक्त आ गया है कि वे न केवल आपातकालीन दवाएं और संसाधन जुटाएं, बल्कि प्रशिक्षित स्टाफ, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और लचीली प्रतिक्रिया योजनाएं भी तैयार रखें।

क्या कहते हैं वैज्ञानिक

Baba Vanga: हालांकि भविष्यवाणियां वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित नहीं होतीं, लेकिन भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों की निगरानी करने वाले वैज्ञानिक संगठनों ने जापान और ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में धरती के अंदर हलचल की पुष्टि की है।

Latest News

Popular Videos