Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 18, 2025

फिगर स्केटर तारा प्रसाद, जिनकी स्केटिंग के आनंद महिंद्रा भी हैं दीवाने

Tara Prasad एक भारतीय-अमेरिकी Figure Skater हैं, जो महिला सिंगल्स स्केटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। दिग्गज बिजनेस टायकून Anand Mahindra भी उनके फैन हैं। हर साल कई लोग हजारों रुपए खर्च करके अमेरिकी नागरिकता लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो ऐसी नागरिकता छोड़कर अपने देश आ जाते हैं। ऐसी ही एक लड़की के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो अमेरिकी नागरिकता को छोड़कर अपने देश लौट आईं अपने हुनर को देश के नाम करने, और दिग्गज बिजनेस टायकून Anand Mahindra भी उनके फैन हो गए हैं। दरअसल, Skating Queen, Tara Prasad ने आनंद महिंद्रा का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। Anand Mahindra ने तारा के लिए एक पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने इस Skating Queen की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट में 2026 में होने वाले Winter Olympics में उनके सफल होने की कामना भी की है। तारा प्रसाद पिछले विंटर ओलंपिक्स में अपनी जगह बनाने से चूक गई थीं, लेकिन अगले विंटर ओलंपिक में उनके सफल होने के लिए आनंद महिंद्रा ने कामना की है।

Skating Queen Tara Prasad 

तारा प्रसाद, एक भारतीय-अमेरिकी Figure Skater हैं जिन्होंने अमेरिका की नागरिकता छोड़कर भारतीय नागरिकता अपनाई है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें। भारतीय नागरिकता अपनाने के बाद Tara Prasad ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय फिगर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। उनकी इस पहल को भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर सराहा और उनकी देशभक्ति की भावना की प्रशंसा की। भारतीय फिगर स्केटर तारा प्रसाद (Tara Prasad) हर बार जब बर्फ पर कदम रखती हैं, तो वह बस ख़ुद को साबित करने का इरादा लेकर चलती हैं। क्रिकेट के दीवाने देश में फिगर स्केटिंग सहित अन्य Ice Sports की लोकप्रियता काफी कम ही देखने को मिलती है। तीन बार की मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन Tara Prasad इस वास्तविकता को अच्छी तरह समझती हैं। Tara Prasad ने एक खास बातचीत में खुलासा किया, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह कोई ऐसा खेल है, जिसके बारे में अधिकांश भारतीय जानते भी हैं। जब मैं अपने Skates के साथ भारत की यात्रा करती हूं तो कस्टम के लोग पूछते हैं, ‘ये कैसा हथियार है? क्या यह चाकू है?’ ये सब सुनकर बुरा लगता है। मुझे उनसे ब्लेड को खराब करने से बचाने के लिए स्केट्स को सावधानी से संभालने का अनुरोध करना पड़ता है। यह उनकी गलती नहीं है, उन्होंने अभी तक इसे देखा नहीं है। मुझे लगता है कि अगर भारतीय स्केटर्स भारत के बाहर अधिक सफलता हासिल करना शुरू कर देते हैं, तो न केवल देश की जनता, बल्कि भारत सरकार भी Ice Sports पर ध्यान देगी। मुझे उम्मीद है कि स्केटिंग भारत में लोकप्रिय हो सकती है।”
21 वर्षीय Tara Prasad का आकलन शायद गलत नहीं है। उनकी बातों पर गौर करें तो निश्चय लूथरा इसका एक सही उदाहरण हैं। वह हाल के वर्षों में भारत से बाहर जाने वाली सबसे कुशल Figure Skaters में से एक हैं। उनके नाम कई अंतरराष्ट्रीय पदक हैं। हालांकि फंडिंग की कमी के कारण उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए क्राउडफंडिंग की ओर रुख करना पड़ा। यहां तक कि लूथरा की मां को अपने दिल्ली के घर के एवज में कर्ज लेना पड़ा और खर्चों को पूरा करने के लिए गहने गिरवी रखने पड़े। Tara Prasad को भी उनके सामने आने वाली बड़ी चुनौतियों के बारे में पता है, लेकिन वह अपने खेल को अंधकार से उजाले की ओर ले जाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का इरादा रखती हैं। इस राह में उनके एजेंडे में सबसे महत्वपूर्ण काम Winter Olympics के लिए Qualify करना है। अभी तक कोई भी भारतीय फिगर स्केटर Winter Olympics में Qualify नहीं कर पाया है। तारा ने कहा, “अगला ओलंपिक मेरा प्राथमिक लक्ष्य है।” इस युवा स्केटर ने अपने कोच स्टेफ़नी ऑर्डाज़ कुबन की मदद से इटली में 2026 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अपने लक्ष्य को पूरा करने का रोडमैप भी तैयार किया है।

Figure Skating से भारत को जोड़ने का प्रयास

United States Of America में पैदा होने के बावजूद Tara Prasad भारत को अपना घर मानती हैं और तिरंगे तले प्रतिस्पर्धा करती हैं। सम्मान के तौर पर 21 वर्षीय स्केटर अपनी विरासत का जश्न मनाने के लिए भारत के छोटे-छोटे तत्वों को अपने रूटीन में शामिल करने का प्रयास करती हैं। उनका मानना है कि यह भारतीय प्रशंसकों को इस खेल से जुड़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, “प्रतियोगिताओं के लिए मैं अपने कपड़े खुद ही सजाती हूं। मेरे गहने, एक्सेसरीज़ सभी मुझे भारत में कपड़े की दुकानों से मिलते हैं। मेरे पास अपने लंबे प्रोग्राम के लिए भारत से असली सोने के आभूषण भी हैं।” उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए तारा प्रसाद ने यह भी कहा कि कला और संस्कृति के साथ देश का गहरा संबंध भारतीय फिगर स्केटर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुपरहिट बना सकता है। भारतीय संगीत में रूचि रखने वाली Tara नेआगे कहा, “भारत में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं, जो अवसरों, सुविधाओं और कोचिंग की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ पाती हैं। मुझे लगता है कि भारत बहुत ही कलात्मक देश है। जाहिर है यह देश कला और रचनात्मकता में बहुत समृद्ध है, और यह फिगर स्केटिंग में आपके स्कोर का आधा है। भारतीय स्केटर बेहद रचनात्मक हैं, हम नृत्य में काफी अच्छे हैं।”

Tara Prasad का सफर और प्रेरणा

तारा प्रसाद का जन्म और पालन-पोषण United States of America के आयोवा के सीडर रैपिड्स में हुआ था, लेकिन अपने परिवार के कारण वह भारत से जुड़ी रही हैं। उनकी मां का परिवार दक्षिण भारतीय राज्य Tamilnadu के Chennai से है, जबकि उनके पिता उसी राज्य के एक शहर शिवगंगा से हैं। तारा प्रसाद ने खुलासा किया, “मेरा अधिकांश परिवार भारत में है। मेरे पिता यहां मेरे साथ अमेरिका में हैं, लेकिन मेरा बाकी परिवार वहां है। इसलिए, मैं अमेरिका और भारत की यात्रा करती रहती हूं।” Tara Prasad की मां कविता रामास्वामी अपने हाई स्कूल के दिनों में राष्ट्रीय स्तर की Hurdle Race Champion थीं। ट्रैक और फील्ड एथलीट की इकलौती संतान होने के कारण उनका भी खेल के प्रति लगाव आसानी से हो गया। तारा ने अमेरिका में रहते हुए सात साल की उम्र में फिगर स्केटिंग शुरू कर दी थी। फिगर स्केटिंग में उन्हें किस बात ने आकर्षित किया, इसपर तारा प्रसाद ने याद करते हुए कहा कि एक बच्चे के तौर पर उन्हें लगा कि बर्फ पर गिरना वास्तव में मज़ेदार होता है। दो बार की World Champion और ओलंपिक पदक विजेता दक्षिण कोरियाई फिगर स्केटर Yuna Kim, तारा प्रसाद की आदर्श हैं। Yuna Kim 2010 Vancouver Winter Olympics में महिला एकल चैंपियन थीं। “मैं उन लोगों की भी सराहना करती हूं जो स्केटिंग को जारी रखते हैं, फिर भले ही वे थोड़े बड़े हों। उदाहरण के लिए ओलंपिक पेयर्स चैंपियन Aljona Savchenko! मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं, क्योंकि उन्होंने ओलंपिक पदक जीतने के लिए कई बार कोशिश की और आखिरकार जीत की जिद्द ने उन्हे Champion बना दिया।” तारा साथी भारतीय-अमेरिकी Ami Parekh से भी प्रेरणा लेती हैं, जो भारत में महिला फिगर स्केटिंग के शुरुआती लोगों में से एक थीं। Ami Parekh एक सीनियर इंटरनेशनल स्केटिंग यूनियन (ISU) इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय Figure Skater थीं और उनके नाम दो वर्ल्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप और तीन फोर कॉन्टिनेंट्स भी शामिल हैं। वह आठ बार की National Champion भी थीं।

जीत का सफर जारी है

Tara Prasad को अभी भी अपने स्केटिंग आदर्शों को फॉलो करने के लिए एक लंबा सफर तय करना है, लेकिन यह सुंदर भारतीय फिगर स्केटर निश्चित तौर पर बर्फ पर सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। तारा कहती हैं, “जब लोग रिंक पर मुझे देखते हैं, फिर चाहे वह दर्शक हों या जज हों या अन्य लोग, तो मैं उस वक्त उन्हें ही अपनी प्रेरणा मानती हूं।” भविष्य में Tara Prasad के सफर में कुछ और Achievements जुड़ने की उम्मीद के साथ ये उम्मीद भी जुड़ी हुई है कि भारत में फिगर स्केटिंग के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी और भविष्य में हमें कुछ अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

Latest News

Popular Videos