उत्तर प्रदेश में One District One Product यानी ODOP ने अब तक स्थानीय उद्योग और निर्यात को नई पहचान दी है, और अब उसकी इसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ODOP 2.0 लॉन्च करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हुई अहम बैठक में साफ कहा कि Brand Uttar Pradesh को ग्लोबल मार्केट में और मजबूती से स्थापित करने के लिए योजना को अगले चरण में ले जाना समय की मांग है। बदलते अंतरराष्ट्रीय बाजार, आधुनिक Packaging, Design, Quality Standards और Digital Strategy को देखते हुए ODOP 2.0 को एक बड़े और व्यावसायिक स्वरूप में आगे बढ़ाने की तैयारी है।
Uttar Pradesh की पहचान बनेगा One District One Cuisine
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जिले की खान-पान परंपरा को ब्रांड बनाने के लिए नई अवधारणा ODoC – One District One Cuisine शुरू करने की जरूरत बताई। प्रदेश के हर जनपद की कोई न कोई विशेष Dish है, कहीं हलवा मशहूर है तो कहीं दालमोठ या खास Sweets। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि इन व्यंजनों की मैपिंग की जाए और उनकी गुणवत्ता, Safai, Branding, Packaging और Marketing को मजबूत किया जाए, ताकि यह भी UP का Global Food Identity बन सके।
2018 से अब तक ODOP का सफर
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 2018 में शुरू हुई ODOP योजना आज यूपी के निर्यात की रीढ़ बन चुकी है। अब तक 1.25 लाख से ज्यादा Toolkit वितरित, 6000 करोड़ रु से अधिक का ऋण वितरण, 8000 से अधिक उद्यमियों को Direct Marketing Support, 44 ODOP उत्पाद Geo-Tag, 30 Shared Facility Centers स्वीकृत, State Export में ODOP उत्पादों का 50% से ज्यादा योगदान, यही नहीं, ODOP को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। ई-कॉमर्स platforms जैसे Amazon और Flipkart पर भी UP के उत्पाद की मजबूत presence बनी है — जो सरकार को ODOP 2.0 को और आधुनिक बनाने का Confidence देती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ODOP 2.0 सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि स्थायी Rozgar और Sustainable उद्यमिता का नया दौर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण में बेहतर काम करने वाले उद्यमियों को अब अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा, ताकि वे अपने व्यवसाय को Scale-up कर सकें।
Unity Mall और बड़े Retail Network में दिखेगा UP
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ODOP उत्पाद अब सिर्फ traditional बाजारों में न दिखें बल्कि Reliance Retail, Lulu, Big Bazaar जैसे बड़े Retail Networks में Prominent Display मिले, देशभर में बन रहे Unity Malls में UP के ODOP उत्पादों के Dedicated Sections बनाए जाएं।
विशेषज्ञ सलाह और गुणवत्ता प्रमाणन
ODOP से जुड़े Common Facility Centers को और उपयोगी बनाया जाएगा। यहां Design, Packaging, Machinery और Production से जुड़ी मदद एक ही स्थान पर मिलेगी। साथ ही सरकार प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से ODOP उत्पादों को certification और brand value देने की दिशा में भी काम करेगी, ताकि global बाजार में उनकी पहचान और मजबूत हो सके। उत्तर प्रदेश में ODOP 2.0 और ODoC मिलकर न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच देंगे, बल्कि लाखों लोगों के लिए नए अवसर और स्थायी रोजगार भी तैयार करेंगे। यह योजना UP की सांस्कृतिक, औद्योगिक और आर्थिक पहचान को आने वाले समय में और निखारने की दिशा में बेहद अहम साबित होगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Assam government has announced a comprehensive ban on all literature, documents and digital content linked to extremist and fundamentalist organisations such as Jamaat-ul-Mujahideen...