दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर आये है, भारत दौरे बिल गेट्स देश के सबसे पिछड़े राज्य बिहार भी गए, उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किये, मंत्रियों से भी मिले, इन सभी मुलाकातों में बिल गेट्स ना सिर्फ भारत के मुरीद हुए बल्कि यहाँ की हर व्यवस्था को नजदीक से जाना और समझा, यहाँ तक कि अर्थव्यवस्था का भी अध्यन किया। बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में कार्यरत है, इस फाउंडेशन के जरिये कई तरह से सामाजिक कार्य किये जाते है, सीएसआर के फंड का इस्तेमाल कर समाज के उत्थान और प्रगति पर जोर दिया जाता है।
जहाँ पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर है, जहाँ पूरे विश्व में कई विकासशील देश मुलभुत सुविधाओं और स्वास्थ, समाज कल्याण जैसे मुद्दों पर जूझ रहे है, जहाँ देश में स्वास्थ सेवाओं, महिला सशक्तिकरण को लेकर विपक्ष सरकार पर हावी हो रहा है वही दुनिया के सबसे बड़े धनी अमेरिकी उद्योगपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भारत के नीतियों की तारीफे कर रहे है। रविवार को बिल गेट्स ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वास्थ्य, शिक्षा और मानव विकास के लिए अन्य क्षेत्रों में समर्थन पर चर्चा की। यहाँ तक कि बिल गेट्स ने सीएम नितीश कुमार के सामने बिहार के प्रगति की तारीफ की और कहा कि “पिछले 20 सालों में बहुत ही कम जगहों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है, बिहार में आज जन्म लेने वाले एक शिशु में अपने 5वें जन्मदिन तक पहुंचने की संभावना, दो दशक पहले जन्मी उनकी मां की तुलना में दो गुना से अधिक है। बिल गेट्स ने आगे कहा कि अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हों और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारा फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
