Bihar Krishi Drone Chhidkav Yojana: बिहार में खेती को आधुनिक, सस्ती और ज्यादा मुनाफे वाली बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। कृषि विभाग की ओर से शुरू की गई कृषि ड्रोन छिड़काव योजना अब किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस योजना के तहत फसलों में Drone Spraying के जरिए कीटनाशी, खरपतवारनाशी और तरल उर्वरकों का छिड़काव कराया जा रहा है, जिस पर सरकार 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025-26 में प्रदेश के करीब 56,050 एकड़ खेतों में ड्रोन से छिड़काव कराना है। इससे पहले 2024-25 में 27,666 एकड़ क्षेत्र में सफलतापूर्वक ड्रोन का उपयोग किया गया था। कृषि विभाग का कहना है कि ड्रोन तकनीक से खेती न केवल आसान हो रही है, बल्कि किसानों की लागत भी काफी हद तक कम हो रही है।
Bihar Krishi Drone Chhidkav Yojana: ड्रोन से छिड़काव पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
कृषि विभाग के अनुसार, ड्रोन से छिड़काव कराने पर किसानों को प्रति एकड़ 50 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 240 रुपये तक दिया जा रहा है। एक किसान अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए किसानों को विभाग की वेबसाइट पर online application करना होगा। ड्रोन की मदद से किसान कुछ ही मिनटों में बड़े क्षेत्र में Pesticide Spray, Liquid Fertilizer Spray और Nano Urea, Nano DAP जैसे आधुनिक उर्वरकों का छिड़काव कर सकते हैं। इससे मजदूरी और समय—दोनों की बचत होती है।
Bihar Agriculture Drone Scheme: कम पानी, कम दवा, ज्यादा फायदा
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, ड्रोन मैन्युअल छिड़काव की तुलना में 50 से 60 गुना तेजी से काम करता है। जहां सामान्य तरीके से एक एकड़ खेत में छिड़काव में घंटों लगते हैं, वहीं ड्रोन से यह काम 15–20 मिनट में पूरा हो जाता है। इससे लगभग 90 प्रतिशत पानी और 40 प्रतिशत तक कीटनाशक व फफूंद नाशक की बचत होती है।
Bihar Agriculture Drone Scheme: खेती होगी सुरक्षित और टिकाऊ
ड्रोन तकनीक से न केवल मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर रहती है, बल्कि फसलों में रसायनों के अवशेष भी कम होते हैं। कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि यह योजना बिहार में खेती को आधुनिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस तकनीक से जुड़ें और कम लागत में बेहतर उत्पादन हासिल करें। कुल मिलाकर, Bihar Agriculture Drone Scheme किसानों के लिए खेती का तरीका बदलने वाली साबित हो रही है और आने वाले समय में यह बिहार की खेती को नई ऊंचाई दे सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Bangladesh’s High Commissioner to India, Riaz Hamidullah was urgently summoned back to Dhaka, arriving late Monday night, amid escalating diplomatic tensions between the two...
महाराष्ट्र की सत्ताधारी महायुति (Maharashtra BJP Shivsena Mahayuti) को महानगर पालिकाओं के चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है। बीजेपी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...