app-store-logo
play-store-logo
January 11, 2026

BHU ने 2026 के लिए INI-SWAYAM के तहत 121 फ्री क्रेडिट कोर्स शुरू किए, स्किल-आधारित लचीला शिक्षण अवसर! 

The CSR Journal Magazine

 

भारत के अग्रणी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शामिल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध का प्रमुख केंद्र BHU लाया NEP 2020 के अनुरूप आधुनिक और लचीली पढ़ाई! देश–विदेश के छात्रों के लिए समान अवसर! परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम!

BHU का फ्री क्रेडिट कोर्स-स्किल बेस्ड फ्लेक्सिबल प्रोग्राम

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने वर्ष 2026 के लिए INI-SWAYAM प्लेटफॉर्म के तहत फ्री क्रेडिट कोर्सेज की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की मूल भावना के अनुरूप तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, लचीली, बहु-विषयक और कौशल-आधारित शिक्षा उपलब्ध कराना है। इच्छुक और प्रेरित छात्र SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं।

121 कोर्स, हर स्ट्रीम के छात्रों के लिए अवसर

इस शैक्षणिक पहल के तहत कुल 121 क्रेडिट कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं। ये कोर्स साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिसिन, एजुकेशन, ह्यूमैनिटीज और लॉ जैसे विविध विषयों को कवर करते हैं। इनमें से 71 कोर्स अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्तर के हैं, जिन्हें देशभर के छात्र अपने डिग्री प्रोग्राम के साथ क्रेडिट के रूप में जोड़ सकते हैं।

जनवरी–फरवरी 2026 सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

INI-SWAYAM के ये सभी कोर्स जनवरी–फरवरी 2026 सत्र के लिए संचालित किए जाएंगे। ऑनलाइन मोड में होने के कारण छात्र अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी इन कक्षाओं में भाग ले सकेंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लाभकारी है जो सीमित संसाधनों या भौगोलिक बाधाओं के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

इंटरनेशनल एक्सपोजर: जर्मनी की Leipzig University के साथ साझेदारी

इस वर्ष की एक बड़ी खासियत यह है कि BHU ने जर्मनी की Leipzig University के साथ मिलकर दो इंटरनेशनल कोर्स पेश किए हैं। इससे छात्रों को वैश्विक शैक्षणिक अनुभव, अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना और विदेशी शिक्षकों से सीखने का अवसर मिलेगा, जो उनके अकादमिक और करियर प्रोफाइल को मजबूत करेगा।

डिजिटल स्किल्स पर विशेष जोर

कोर्स सूची में डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग और डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप जैसे समकालीन और रोजगारोन्मुख विषयों पर विशेष फोकस किया गया है। तेजी से बदलती डिजिटल अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इन कोर्सेज को डिजाइन किया गया है, ताकि छात्र स्टार्टअप, फ्रीलांसिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर की मौजूदा जरूरतों के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें।

NEP 2020 के अनुरूप लचीली शिक्षा व्यवस्था

INI-SWAYAM के तहत शुरू की गई यह पहल NEP 2020 के उस लक्ष्य को साकार करती है, जिसमें मल्टीपल एंट्री-एग्जिट, क्रेडिट ट्रांसफर और लाइफ-लॉन्ग लर्निंग पर जोर दिया गया है। छात्र अपने मूल पाठ्यक्रम के साथ इन क्रेडिट कोर्सेज को जोड़कर अपनी अकादमिक प्रोफाइल को और व्यापक बना सकते हैं।

सभी प्रेरित छात्रों के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन

BHU ने स्पष्ट किया है कि इन कोर्सेज के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन है और कोई भी प्रेरित छात्र, चाहे वह किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से जुड़ा हो, आवेदन कर सकता है। यह कदम शिक्षा के लोकतंत्रीकरण और समान अवसर की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
संक्षेप में, BHU द्वारा INI-SWAYAM के तहत शुरू किए गए ये फ्री क्रेडिट कोर्स न केवल छात्रों को अकादमिक रूप से मजबूत बनाएंगे, बल्कि उन्हें भविष्य के करियर के लिए आवश्यक आधुनिक कौशल भी प्रदान करेंगे। 2026 में उच्च शिक्षा की दिशा में यह पहल छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय: परंपरा, गुणवत्ता और आधुनिक शिक्षा का प्रतीक

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है। इसकी स्थापना 1916 में महान शिक्षाविद् और राष्ट्रनायक पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित यह विश्वविद्यालय अपनी समृद्ध शैक्षणिक परंपरा, विशाल परिसर और बहु-विषयक शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है। BHU में विज्ञान, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि, कला, सामाजिक विज्ञान, कानून और प्रबंधन सहित लगभग सभी प्रमुख विषयों में उच्च स्तरीय शिक्षा और शोध की सुविधाएं उपलब्ध हैं। देश-विदेश के लाखों छात्र यहां से शिक्षा प्राप्त कर समाज, प्रशासन, विज्ञान और उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos