भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ पूजा की तैयारी के दौरान एक भयानक त्रासदी सामने आई है। नदी में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
छठ घाट की तैयारी कर रहे थे बच्चे, अचानक गहरे पानी में समाए
जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे नवटोलिया के छट्टू टोला के रहने वाले थे और छठ घाट की साफ-सफाई व तैयारी में सहयोग करने के लिए नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान, जब वे स्नान कर रहे थे, तो दुर्योगवश गहरे पानी में चले गए। यह हृदय विदारक घटना मिनटों में घट गई। स्थानीय निवासी कैलाश मंडल ने बताया कि बच्चे एक-एक कर डूबते चले गए और उन्हें बचाने का मौका नहीं मिल सका।


