Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 9, 2025

BCCI ने IPL किया सस्पेंड, कहा-युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है

IPL 2025 Suspend: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने IPL 2025 का आयोजन रद्द कर दिया है। अब आज से IPL सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा। बोर्ड ने केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया है कि आज से कोई मैच नहीं होगा। IPL में लीग स्टेज के अभी 13 मैच बचे हुए हैं, इसमें पंजाब बनाम दिल्ली मैच भी शामिल है जो गुरुवार को रद्द हुआ था। अभी तक कोई टीम IPL प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। अब यह तय नहीं किया गया है कि बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे। बोर्ड की प्राथमिकता अभी सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा है और जल्द ही विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने-अपने वतन सुरक्षित पहुंचाया जाना है।
धर्मशाला में मैच रोके जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स घबरा गए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दावा किया जा रहा था कि रिकी पोंटिंग समेत सभी प्लेयर्स स्वदेश लौटना चाहते हैं। हालांकि धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद होने के कारण सभी प्लेयर्स को सड़क मार्ग से दिल्ली लाया जा रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्थिति पर थी नजर

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी बयान जारी कर कहा था कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अपनी नजर रखे हुए है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा था, हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार, PCB, BCCI और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना और क्षेत्र में मौजूद हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।

IPL 2025: पंजाब-दिल्‍ली मैच से मिला संकेत

पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में IPL 2025 का 58वां मैच रद कर दिया गया था। भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था। यही से संकेत मिलने लगे थे कि आईपीएल 2025 पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्‍स की टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही थी और उसने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की एक फ्लडलाइट को बंद किया गया और धीरे-धीरे सारी फ्लडलाइट्स बंद करके दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। गुरुवार 8 मई की रात को IPL 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा। एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं, दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को सड़क के रास्ते धर्मशाला से रेस्क्यू किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई, जब कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की। ऐसे में IPL 2025 पर भी संकट के बादल थे और अब इसके स्थगित की खबर भी आ गई है। BCCI अधिकारी ने कहा है कि देश में युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है।

 टीमों को भी बोर्ड ने दे दी जानकारी

IPL 2025: BCCI ने IPL की टीमों को भी सस्पेंशन की जानकारी दे दी है। आधिकारिक तौर पर जल्द ही बोर्ड की तरफ से मीडिया के लिए भी बयान जारी किया जाएगा। आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को UAE स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

PSL अब दुबई में

PSL 2025 shifted to Dubai: भारत-पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव का असर पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ा है। इसे अब दुबई शिफ्ट कर दिया गया है। पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स का गुरुवार का मैच भी स्थगित कर दिया गया है। कराची और पेशावर का यह मैच रावलप‍िंडी में होना था। हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने उसके रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन से अटैक किया है। हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को बहुत नुकसान पहुंचा है। ऐसे में उसने अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पीएसएल-10 के बाकी बचे मैचों को यूएई शिफ्ट कर दिया है। हमले के बीच विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ना शुरू कर दिया है। पीएसएस के पहले के कार्यक्रम के अनुसार, लीग के बचे चार मैच रावलपिंडी में, एक मुल्तान में और अंतिम तीन लाहौर में खेले जाने थे। PCB ने पहले एक अपडेट में कहा था कि लीग का कार्यक्रम बदला जाएगा, लेकिन उस समय यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि मुकाबले पाकिस्तान के बाहर कराए जाएंगे। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर क्रिकेट के फील्ड में भी साफ दिखने लगा है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपनी सरजमी छोड़ दुबई पहुंच गई है। हालात इतने गंभीर हैं कि पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच गुरुवार (9 मई) को होने वाला मुकाबला फिलहाल टाल दिया गया है। अब लीग के बाकी बचे मैच दुबई में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे के बाद खेला जा सकते हैं IPL के बाकी के मैच

IPL 2025 को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले खेले जा सकते हैं, जिनमें प्लेऑफ्स के मैच और लीग मैच शामिल हैं। भारतीय टीम को 6 जून को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है।

ट्रेन से जाने का प्लान हुआ कैंसल

पंजाब और दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्यों समेत एक स्पेशल ट्रेन पठानकोट से दिल्ली आने वाली थी। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे को स्पेशल ट्रेन की इजाजत नहीं मिली। ऐसे में अब खिलाड़ियों को सड़क मार्ग द्वारा बस से पंजाब आना होगा और फिर वहां से एयरपोर्ट के जरिए दिल्ली या अन्य शहरों में खिलाड़ियों को लाया जा सकता है।

Latest News

Popular Videos