बॉलीवुड की दुनिया में पारिवारिक विवाद और रिश्तों की खटपट अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी स्टार्स के बीच प्रोफेशनल अनबन, तो कभी निजी रिश्तों की तल्खियां अक्सर सामने आ जाती हैं। संगीत जगत का मशहूर मलिक परिवार भी लंबे समय से ऐसे विवादों की चपेट में रहा है। इस बार चर्चा का केंद्र बने हैं दिग्गज संगीतकार अनु मालिक और उनके भतीजे सिंगर- कम्पोज़र अमाल मलिक!
Bigg Boss 19 के घर में खुले मालिक परिवार के मतभेद
हाल ही में अमाल मलिक ने सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली है। उनकी इस नई पारी के बीच अनु मलिक ने पहली बार परिवार से जुड़े विवादों पर खुलकर अपनी राय रखी है। सलमान खान के शो में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने अपने निजी जीवन के कुछ चौंकाने वाले राज खोले। उन्होंने बताया कि उनके चाचा और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के साथ उनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे।
पिता के साथ हुआ बड़ा धोखा, अपने साथ हुआ दर्दनाक किस्सा किया बयां
अमाल ने कहा कि उनके पिता डब्बू मलिक के साथ अनु मलिक ने बहुत गलत किया था। उन्होंने एक घटना साझा की कि कैसे उनके पापा को एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया गया था। लेकिन बाद में पता चला कि वही गाना पहले ही उदित नारायण की आवाज़ में रिलीज़ हो चुका था। अमाल के मुताबिक, अनु मलिक ने पापा को सिर्फ दिखावे के लिए रिकॉर्डिंग करवाई और यह यकीन दिलाया कि उन्हें मौका दिया जा रहा है। इस धोखे से उनके पिता पूरी तरह टूट गए और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दवाइयां लेने लगे। अमाल ने अपने बचपन का एक दर्दनाक किस्सा भी याद किया। सात साल की उम्र में जब जुहू में बाढ़ आई थी, तब वह छाती तक पानी में फंसे हुए थे। उन्होंने मदद के लिए अपने चाचा के परिवार की ओर हाथ हिलाया, लेकिन उन्होंने कार का दरवाज़ा बंद कर लिया और आगे बढ़ गए। अमाल ने कहा कि यह घटना उनके दिल पर गहरा ज़ख्म छोड़ गई और यही वजह है कि वह आज भी अंदर से आक्रामक रहते हैं।
मां के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए दोषी ठहराया
अमाल ने अपनी मां के दर्द भरे अनुभव भी शेयर किए। अमाल ने बताया, “मेरी मां को बहुत कुछ सुनाया गया जब वो मुझसे प्रेग्नेंट थीं। वो जॉइंट फैमिली में रहती थीं, तो उनसे बहुत काम करवाया जाता था।” एक दिन इन सब से परेशान होकर उनकी मां ने गुस्से में अपना हाथ एक अलमारी पर मार दिया था। अमाल ने कहा कि आज वो और उनके भाई अरमान मलिक जिस मुकाम पर हैं, वो सिर्फ उनकी मां के संघर्ष की वजह से है।
अनु मालिक ने दी सफाई
इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अनु मलिक ने परिवारिक विवाद और अपने भतीजे अमाल मलिक पर उठे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा –डब्बू और अबू सिर्फ मेरे भाई ही नहीं, मेरी जान हैं। उनके बच्चे भी मुझे उतने ही प्यारे हैं। हमें एक दूसरे पर गुस्सा नहीं आता। ये मलिक ट्रेट है, गुस्से में भी मुहब्बत होती है। हम लोग एक थे, एक हैं, और हमेशा एक ही रहेंगे। अनु मलिक के इस बयान से साफ है कि उन्होंने भतीजे अमाल मलिक और भाई डब्बू मलिक संग रिश्तों में किसी तरह की खटास से इनकार किया है।
अमाल मलिक के आरोपों ने मचाई सनसनी
घरेलू विवाद का यह मामला तब सामने आया जब अमाल मलिक ने एक पॉडकास्ट में अपने चाचा अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अनु मलिक नहीं चाहते थे कि उनके पिता डब्बू मलिक फिल्म इंडस्ट्री में काम करें, जिसकी वजह से उनके करियर को नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, अमाल ने यह भी दावा किया था कि जब अनु मलिक पर #MeToo आरोप लगे, तो डब्बू मालिक ने अपने भाई का कोई साथ नहीं दिया। इन बयानों ने संगीत जगत में खलबली मचा दी थी और मलिक परिवार को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी।
बिग बॉस 19 में एंट्री से फिर चर्चा में आए अमाल
विवादों के बीच अमाल मलिक ने सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 19 में एंट्री ली है। शो की शुरुआत से ही उन्हें इस सीजन का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। उनका संगीत करियर पहले से ही सफल रहा है और अब रियलिटी शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें दर्शकों के और करीब ला दिया है। मनोरंजन इंडस्ट्री में यह माना जाता है कि बिग बॉस जैसे शो प्रतिभागियों को न सिर्फ पॉपुलैरिटी दिलाते हैं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों को भी सुर्खियों में ला देते हैं। अमाल के मामले में भी यही हो रहा है।
मलिक परिवार की संगीत विरासत
मलिक परिवार बॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिकल परिवारों में गिना जाता है। अनु मलिक ने 90 और 2000 के दशक में कई हिट गाने दिए और लंबे समय तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया। वहीं, उनके भाई डब्बू मलिक और अबू मलिक भी संगीत से जुड़े रहे। नई पीढ़ी में अमाल मलिक और अरमान मलिक ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। जहां अमाल एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोज़र हैं, वहीं अरमान मलिक अपनी सुरीली आवाज़ से युवा दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
क्या विवाद अब सुलझ जाएगा
अनु मलिक के हालिया बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या मलिक परिवार का विवाद अब सुलझने की ओर है। अनु ने जिस तरह से अपने भाइयों और भतीजों के लिए प्यार और अपनापन जाहिर किया है, उससे संकेत मिलते हैं कि वह रिश्तों को सार्वजनिक मतभेदों से ऊपर रखना चाहते हैं। हालांकि, अमाल मलिक के पहले दिए गए बयानों को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि दोनों पक्ष पूरी तरह से एक ही पेज पर हैं। फिर भी, अनु मलिक के बयान ने रिश्तों को लेकर सकारात्मक संदेश जरूर दिया है।
सोशल मीडिया लगी अदालत
अनु मलिक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने उनके परिवारिक अपनत्व की सराहना की, जबकि कुछ ने इसे विवाद शांत करने की कोशिश बताया। दूसरी ओर, अमाल मलिक के बिग बॉस 19 में प्रदर्शन पर भी दर्शकों की नजरें टिकी हुई हैं। बॉलीवुड में परिवारिक विवाद और रिश्तों की खटपट नई बात नहीं है। लेकिन जब कोई दिग्गज कलाकार सार्वजनिक रूप से अपने परिवार के लिए प्यार और समर्थन दिखाता है, तो यह संदेश जाता है कि रिश्ते हर विवाद से बड़े होते हैं। अनु मलिक का हालिया बयान इसी बात का प्रतीक है।जहां एक ओर अमाल मलिक बिग बॉस 19 में अपनी नई पारी शुरू कर चुके हैं, वहीं अनु मलिक का यह संदेश दर्शाता है कि परिवार के बीच चाहे कितने भी मतभेद क्यों न हों, खून का रिश्ता हमेशा सबसे मजबूत रहता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!