वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र और चरित्र को लेकर दिए गए बयान ने देशभर में विवाद खड़ा कर दिया है। बयान की देश भर में आलोचना के बाद उन्होंने सफाई देते हुए माफी मांगी, लेकिन मामला थमने का नाम नहीं ले रहा।
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ अपने एक पुराने वीडियो की वजह से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य काफी विवादों में रहे थे। दूसरी ओर लड़कियों के लिए एक विवादित बयान देने के मामले में अनुरुद्धाचार्य के खिलाफ एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस मामले में मथुरा बार एसोसिएशन ने कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया है।
लैंगिक टिप्पणी पर विवादों में घिरे अनिरुद्धाचार्य
गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में एक धार्मिक कथा के दौरान उन्होंने कहा कि “25 वर्ष की उम्र तक लड़कियां पूरी तरह परिपक्व हो जाती हैं और अगर इस उम्र तक शादी नहीं होती तो प्री-मैरिटल रिलेशनशिप की संभावना बढ़ जाती है।” इस बयान को सामाजिक और लैंगिक रूप से असंवेदनशील माना गया, जिसके बाद सोशल मीडिया और सड़कों पर विरोध शुरू हो गया।
बेबाक़ी और बदतमीज़ी में बहुत बारीक़ लाइन होती है… इसकी मर्यादा रखना बेहद ज़रूरी होता है, खासकर तब जब आप समाज में श्रेष्ठ माने जाते हों!!!#aniruddhacharya #aniruddhacharyaji #pravchan #brunardo #ViralVideos pic.twitter.com/s4xgk6iyCF
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 19, 2025