app-store-logo
play-store-logo
September 6, 2025

मुंबई में गणेश विसर्जन जारी, ये है बीएमसी की तैयारी

The CSR Journal Magazine
मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने गणपति बप्पा को विदा करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बार विसर्जन के लिए 70 प्राकृतिक स्थल और करीब 290 कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगराणी और अधिकारियों की टीम पिछले दो महीनों से तैयारी में जुटी हुई है।

Ganpati Visarjan: सुरक्षा और सुविधा का इंतजाम

विसर्जन के दौरान भीड़ को देखते हुए 245 कंट्रोल रूम और 129 निगरानी टावर बनाए गए हैं। इसके अलावा 42 क्रेन, 287 स्वागत कक्ष और 594 निर्माल्य कलश उपलब्ध होंगे। छोटे गणेश विसर्जन के लिए 66 जर्मन राफ्ट भी रखे गए हैं। साथ ही 2,178 लाइफगार्ड और 56 मोटरबोट्स की तैनाती की गई है।

स्वास्थ्य और रोशनी की व्यवस्था

भाविकों की सुविधा के लिए 236 फर्स्ट एड सेंटर और 115 एम्बुलेंस मौजूद रहेंगी। रात में विसर्जन सुचारू हो, इसके लिए 6,188 फ्लडलाइट्स और 138 सर्चलाइट्स लगाई गई हैं। वहीं, 197 अस्थायी शौचालय और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैयार रहेंगी।

Ganpati Visarjan में कृत्रिम तालाबों की जानकारी

बीएमसी ने अपील की है कि लोग विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों का ज्यादा इस्तेमाल करें। इनकी पूरी लिस्ट बीएमसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर गूगल मैप लिंक सहित उपलब्ध है। इसके अलावा नागरिक QR कोड स्कैन करके या BMC WhatsApp Chatbot: 8999228999 पर भी जानकारी पा सकते हैं।

नागरिकों के लिए जरूरी अपील

गहरे पानी में न जाएं।
प्रशिक्षित कर्मचारियों की मदद लें।
अंधेरे और निषिद्ध जगहों पर विसर्जन न करें।
किसी के डूबने पर तुरंत सूचना दें।
अफवाहों पर विश्वास न करें और न फैलाएं।
बच्चों की विशेष देखभाल करें।

समुद्र में सतर्कता जरूरी

बीएमसी ने चेतावनी दी है कि अगस्त से अक्टूबर के बीच समुद्र में ब्लू बटन जेलीफिश और स्टिंग रे का खतरा रहता है। अगर किसी को मत्स्यदंश हो तो मौके पर मौजूद मेडिकल टीम और 108 एम्बुलेंस से तुरंत संपर्क करें। मुंबईकरों से अपील है कि विसर्जन के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखें और बीएमसी व पुलिस की गाइडलाइन का पालन करें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos