Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 1, 2025

Anand Mahindra ने IPL सुपर स्टार वैभव सूर्यवंशी को बताया क्रिकेट का ऐतिहासिक हिस्सा

 

Anand Mahindra Vaibhav Suryavanshi: IPL में सुपर स्टार बने वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) में शतक बनाया है। बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उनकी तारीफ की और कहा कि यह न केवल IPL, बल्कि क्रिकेट इतिहास का हिस्सा है।

Anand Mahindra Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने IPL 2025 में ऐसा इतिहास रचा कि पूरी दुनिया ही हैरान रह गई। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर धांसू रिकॉर्ड बना डाला। कुल 38 गेंदों में 101 रन बनाने वाले वैभव ने IPL में सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) में सेंचुरी बनाई और छा गए। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने उनकी तारीफ की और कहा कि यह न केवल IPL, बल्कि क्रिकेट इतिहास का हिस्सा भी है।
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने X पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए पोस्ट किया और लिखा, “यह क्रिकेट इतिहास का हिस्सा है, न कि सिर्फ IPL का। मैं प्रार्थना करता हूं कि वैभव इस पल को संभाल सकें और और ऊंचे लक्ष्य बनाएं।” उनकी इस तारीफ ने वैभव की उपलब्धि को और खास बना दिया। आनंद महिंद्रा ने युवा खिलाड़ी के जुनून और हौसले की सराहना की।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए। उनकी 101 रनों में से 94 रन केवल बाउंड्री से आए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने 210 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर राजस्थान को 8 विकेट से जीत दिलाई। वैभव की पारी ने सभी को हैरान कर दिया। वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL में दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने मनीष पांडे (19 साल), ऋषभ पंत (20 साल) और देवदत्त पडिक्कल (20 साल) के रिकॉर्ड तोड़े। साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनकी पारी में अनुभवी गेंदबाजों जैसे इशांत शर्मा और राशिद खान को भी नहीं बख्शा।

सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता

वैभव की इस पारी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने X पर लिखा, “14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? यह बच्चा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना बिना डरे कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी का नाम याद रखें।” क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उनकी नन्ही उम्र में इस उपलब्धि को सलाम किया। वैभव बिहार से हैं और सिर्फ 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी इस पारी ने साबित कर दिया कि वे क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम बनने की राह पर हैं। वैभव की कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है।

Latest News

Popular Videos