app-store-logo
play-store-logo
October 15, 2025

गीता की बातें हर युवा के जीवन में जरूरी – अमृता फडणवीस

The CSR Journal Magazine
मुंबई में आध्यात्मिक माहौल से सजी एक शाम में ‘Gita for the Young & the Urban – Unplug from the Noise, Tune into Your Soul’ किताब का विमोचन किया गया। इस किताब को लिखा है नित्यानंद चरण दास, जो इस्कॉन साउथ मुंबई (चौपाटी) के साधु और स्पिरिचुअल काउंसलर हैं। इस मौके पर कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें बैंकर, गायिका और सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम के दौरान अमृता फडणवीस ने इस किताब की तारीफ करते हुए कहा कि यह सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए जरूरी है जो जिंदगी में संतुलन बनाना चाहता है।

आधुनिक जीवन में गीता की सीख

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने सपनों के पीछे दौड़ रही है, लेकिन कई बार इस भागदौड़ में हम अपने मन की शांति खो देते हैं। नित्यानंद चरण दास जी की यह किताब हमें सिखाती है कि जीवन में सफलता और शांति दोनों साथ चल सकते हैं, अगर हम अपने भीतर झांकना सीख लें। उन्होंने आगे कहा कि यह किताब सिर्फ पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि अपनाने के लिए है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वे आधुनिक जीवनशैली में भी बहुत प्रासंगिक हैं।

शांति भागने से नहीं, जुड़ने से मिलती है – नित्यानंद चरण दास

किताब के लेखक नित्यानंद चरण दास ने कहा कि यह पुस्तक युवाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि शांति दुनिया से भागने में नहीं, बल्कि ईश्वर से जुड़ने में मिलती है। उनका कहना था कि यह किताब आज के “डिजिटल नॉइज़” और “डेडलाइन” से भरी जिंदगी में एक मार्गदर्शक की तरह है। यह आधुनिक युवाओं को सिखाती है कि कैसे वे अपने भीतर की शक्ति और उद्देश्य को पहचान सकते हैं। किताब में बताया गया है कि कैसे हम तनाव, चिंता और उलझनों के बीच भी आत्मिक संतुलन पा सकते हैं।

Latest News

Popular Videos