app-store-logo
play-store-logo
November 2, 2025

अदाणी यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ AISYWLC 2025, नवाचार, नेतृत्व और सहयोग का संगम

The CSR Journal Magazine
अदाणी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से प्रतिष्ठित ऑल इंडिया स्टूडेंट, यंग प्रोफेशनल्स, वूमन इन इंजीनियरिंग और लाइफ मेंबर्स कांग्रेस (AISYWLC 2025) की शुरुआत हुई। यह तीन दिवसीय आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर से 300 से अधिक छात्र, शोधकर्ता, उद्योग जगत के नेता और शिक्षाविद शामिल हो रहे हैं।

नवाचार और नेतृत्व को मिलेगा नया मंच

यह कार्यक्रम IEEE इंडिया काउंसिल, अदाणी यूनिवर्सिटी और निर्मा यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं में Innovation, Leadership और Collaboration की भावना को बढ़ावा देना है। अदाणी यूनिवर्सिटी के प्रो. धवल पुजारा (Provost) ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के विजन “Education for Transformation” के अनुरूप है, जिसे श्री गौतम अदाणी (Chairman, Adani Group) और डॉ. प्रीति जी. अदाणी (President, Adani University) ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि यह मंच शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग जगत को एक साथ लाने का बेहतरीन प्रयास है।

महिलाओं और युवाओं को सशक्त करने की दिशा में कदम

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आमिष व्यास ने कहा कि अदाणी यूनिवर्सिटी आने वाली पीढ़ी को रचनात्मकता और सामुदायिक सहयोग के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि प्रो. धर्मेंद्र सिंह, निदेशक, IIIT वडोदरा, ने कहा कि आज तकनीकी क्षेत्र में अंतर्विषयक सहयोग (Interdisciplinary Collaboration) की जरूरत पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने भारतीय परंपरागत टिकाऊ प्रथाओं (Sustainability Practices) को फिर से अपनाने पर जोर दिया और कहा कि “दुनिया ने स्थिरता के मूल सिद्धांत भारत से सीखे हैं।” उन्होंने समाज और पेशेवर जगत में महिलाओं के योगदान की भी सराहना की।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos