Adani Power in UP: देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश को 1500 मेगावॉट (नेट) थर्मल पावर (Thermal Power Uttar Pradesh) की आपूर्ति की प्रतिस्पर्धी बोली जीत ली है। यह बिजली नए ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावॉट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट (Greenfield Ultra Supercritical Plant) से दी जाएगी, जिसकी स्थापना डीबीएफओओ (डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट) मॉडल के तहत की जाएगी।
Electricity rate in Uttar Pradesh: सबसे कम होगी बिजली की दरें
इस परियोजना में बिजली की दर ₹5.383 प्रति यूनिट तय हुई है, जो मौजूदा बाजार दरों की तुलना में काफी किफायती मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट से हाल ही में मिली मंजूरी के बाद अब कंपनी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ एलओए (लेटर ऑफ अवॉर्ड) के तहत दीर्घकालिक बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) पर दस्तखत करेगी।
अदाणी पावर के सीईओ का बयान
अदाणी पावर लिमिटेड के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने उत्तर प्रदेश को 1,500 मेगावॉट बिजली आपूर्ति के लिए यह प्रतिस्पर्धी बोली जीत ली है। राज्य में तेजी से बढ़ती बिजली की जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाना हमारे लिए गर्व की बात है। हम यहां एक आधुनिक और कम उत्सर्जन वाला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और वित्त वर्ष 2030 तक विश्वसनीय बिजली आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है।”
2 अरब डॉलर का निवेश, मिलेगा रोजगार
इस प्रोजेक्ट में करीब 2 अरब डॉलर यानी लगभग ₹16,500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान 8,000 से 9,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है, जबकि संचालन शुरू होने के बाद लगभग 2,000 लोगों को स्थायी नौकरी दी जाएगी। इससे राज्य में स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
भविष्य की बिजली जरूरतों के लिए अहम कदम
उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण, शहरीकरण और आधुनिकीकरण के चलते बिजली की मांग में भारी वृद्धि देखी जा रही है। सरकारी अनुमान के अनुसार, 2033-34 तक राज्य में थर्मल पावर की मांग में करीब 11,000 मेगावॉट की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में यह नया प्रोजेक्ट राज्य की दीर्घकालिक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अदाणी पावर की पिछली उपलब्धि
गौरतलब है कि अदाणी पावर द्वारा पिछले एक साल में यह दूसरा बड़ा बिजली आपूर्ति समझौता है। इससे पहले सितंबर 2024 में कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 6600 मेगावाट (1600 मेगावाट थर्मल + 5000 मेगावॉट सोलर) का आदेश मिला था, जिसे बाद में पीएसए (Power Supply Agreement) में बदला गया।