Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 16, 2025

अडानी ने शुरू किया भारत का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, सौर ऊर्जा से चलेगा देश का ऊर्जा भविष्य

The CSR Journal Magazine
Adani New Industries Limited (ANIL) ने देश का पहला Off-Grid Green Hydrogen Pilot Plant गुजरात के कच्छ में शुरू कर दिया है। यह पायलट प्लांट पूरी तरह Solar Power से संचालित है और इसमें Battery Energy Storage System (BESS) की सुविधा है, जिससे यह पारंपरिक बिजली ग्रिड पर निर्भर नहीं रहता।

सौर ऊर्जा से हाइड्रोजन निर्माण, बिना ग्रिड के भी पूरी तरह सक्षम

यह भारत का पहला ऐसा संयंत्र है जो Automated Electrolyzer System से लैस है। इसका मतलब है कि यह संयंत्र बदलती सौर ऊर्जा की स्थिति के हिसाब से खुद को संचालित कर सकता है। इससे Efficiency, Safety और Performance तीनों बनी रहती हैं।

आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

यह पहल भारत सरकार के National Green Hydrogen Mission से जुड़ी हुई है, जिसका उद्देश्य है देश को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना, कार्बन उत्सर्जन कम करना और ऊर्जा आयात पर निर्भरता घटाना।

मुंद्रा में बनेगा बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन हब

यह पायलट प्रोजेक्ट आने वाले Adani Green Hydrogen Hub – Mundra का आधार बनेगा, जहां भविष्य में बड़े पैमाने पर Green Hydrogen और Green Ammonia का उत्पादन किया जाएगा। इससे भारी उद्योगों, जैसे उर्वरक, तेल रिफाइनिंग, स्टील और परिवहन, में स्वदेशी हाइड्रोजन का उपयोग संभव होगा। अडानी समूह की यह पहल सिर्फ एक तकनीकी सफलता नहीं, बल्कि भारत के हरित ऊर्जा भविष्य की मजबूत नींव है। इससे न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि देश को Global Green Hydrogen Leader बनाने की दिशा में यह एक प्रेरणादायक कदम है।

Latest News

Popular Videos