Home Header News अदाणी और जेम्स एजुकेशन मिलकर खोलेंगे वर्ल्ड क्लास स्कूल

अदाणी और जेम्स एजुकेशन मिलकर खोलेंगे वर्ल्ड क्लास स्कूल

373
0
SHARE
 
भारत में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अदाणी फाउंडेशन ने वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित GEMS Education के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहत पूरे देश में अदाणी जेम्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Adani GEMS Schools of Excellence) की स्थापना की जाएगी। ये स्कूल विश्वस्तरीय शिक्षा (World Class Education by Adani) प्रदान करेंगे और साथ ही इसे सुलभ और किफायती बनाने पर ध्यान देंगे।

अदाणी का पहला स्कूल लखनऊ में, 3 साल में 20 स्कूलों की योजना

इस पहल का पहला स्कूल 2025-26 के सत्र में लखनऊ में खोला जाएगा। इसके बाद, अगले तीन सालों में देशभर में 20 स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के पाठ्यक्रम को अपनाया जाएगा, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और समकालीन शिक्षा मिल सके।

अदाणी के स्कूल में गरीब बच्चों को मिलेगा मुफ्त शिक्षा का अवसर

अदाणी फाउंडेशन (Education by Adani Foundation) की इस योजना में गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा। इन स्कूलों में 30 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आरक्षित होंगी, जिन पर वे पूरी तरह मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों को समान अवसर देना और देश में शिक्षा का स्तर सुधारना है। Adani School 

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी

अदाणी फाउंडेशन के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूलों का निर्माण करना भी है। जेम्स एजुकेशन, जो वैश्विक स्तर पर K-12 शिक्षा का एक बड़ा नाम है, अपने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ इन स्कूलों को उच्चतम मानकों तक पहुंचाने में मदद करेगा।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

अदाणी फाउंडेशन और जेम्स एजुकेशन की इस साझेदारी से शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इससे भारत के लाखों बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी, जिससे वे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।अदाणी फाउंडेशन का यह कदम देश के शिक्षा क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है। इससे न केवल बच्चों को बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि भारत के शिक्षा तंत्र को भी मजबूती मिलेगी।