app-store-logo
play-store-logo
January 24, 2026

हरियाणा में अभिनेत्री मौनी रॉय बनीं #MeeToo मोमेंट का शिकार, बुजुर्ग पुरुषों पर लगाए गंभीर आरोप! 

The CSR Journal Magazine

 

“मैं बेहद घिन महसूस कर रही हूं”-हरियाणा के कार्यक्रम में मौनी रॉय के साथ हुई छेड़छाड़, अभिनेत्री ने साझा किया दर्दनाक अनुभव! मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि हरियाणा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कुछ पुरुषों ने अभद्र व्यवहार किया। अभिनेत्री के अनुसार, इस दौरान उन्हें अनुचित तरीके से छुआ गया, अश्लील टिप्पणियां की गईं और अपमानजनक ढंग से वीडियो भी बनाए गए, जिससे वह गहरे सदमे और मानसिक आघात में हैं।

हरियाणा के कार्यक्रम में अभिनेत्री मौनी रॉय से कथित छेड़छाड़, बुजुर्गों पर गंभीर आरोप-‘घिनौना अनुभव!”

टीवी सीरियल नागिन और फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपनी पहचान बना चुकीं मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री का कहना है कि इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया, वे अपमानित और ट्रॉमेटाइज़्ड महसूस कर रही हैं। मौनी रॉय ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए इस पूरे घटनाक्रम का दर्द साझा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ अधेड़ और बुजुर्ग उम्र के पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने अनुचित तरीके से छुआ, कमर पर हाथ रखा और आपत्ति जताने पर उल्टा बुरा व्यवहार किया।

फोटो के बहाने कमर पर हाथ, आपत्ति पर नाराज़गी

अभिनेत्री ने लिखा कि जैसे ही वह स्टेज की ओर बढ़ीं, कुछ पुरुषों ने परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में फोटो लेने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रख दिया। “जब मैंने कहा कि ‘सर प्लीज़ हाथ हटाइए’, तो उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया,”- मौनी रॉय ने कहा! उन्होंने खास तौर पर दो ऐसे पुरुषों का ज़िक्र किया, जो उम्र में इतने बड़े थे कि दादा की उम्र के लगते थे।

स्टेज पर भी नहीं रुका उत्पीड़न

मौनी के अनुसार, स्टेज पर हालात और भी बदतर हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि दो बुजुर्ग पुरुष स्टेज के ठीक सामने खड़े हो गए और अश्लील टिप्पणियां और अभद्र इशारे करने लगे। नीचे से लो-एंगल वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करने लगे और आपत्ति करने पर गाली-गलौज की। मौनी ने बताया कि पहले उन्होंने शालीनता से इशारों में उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद वे लोग गुलाब फेंकने लगे और अभद्रता जारी रखी।

बीच परफॉर्मेंस में स्टेज छोड़ने की कोशिश

अभिनेत्री ने खुलासा किया कि हालात इतने असहज हो गए कि वह परफॉर्मेंस के बीच स्टेज से बाहर जाने लगीं, लेकिन फिर खुद को संभालकर वापस आईं और कार्यक्रम पूरा किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो आयोजकों ने हस्तक्षेप किया, न ही किसी परिवारजन या सुरक्षा कर्मी ने उन लोगों को हटाया। मौनी रॉय ने बेहद भावुक शब्दों में लिखा, “हम कलाकार ईमानदारी से अपनी कला के जरिए रोज़ी-रोटी कमाते हैं। सोचिए, अगर कोई आपकी बेटी, बहन या परिवार की महिला के साथ ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा?” उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश, लोगों और संस्कृति से प्रेम है, लेकिन कुछ पुरुषों की यह मानसिकता बेहद शर्मनाक है।

अभिनेत्री ने की कार्रवाई की मांग

अभिनेत्री ने साफ कहा कि वह आमतौर पर नकारात्मक अनुभव साझा नहीं करतीं, लेकिन यह घटना उनकी सहनशीलता से बाहर थी। “मैं आहत हूं, अपमानित हूं और चाहती हूं कि प्रशासन इस असहनीय व्यवहार पर सख्त कार्रवाई करे।”

सवालों के घेरे में आयोजक और सुरक्षा व्यवस्था

इस घटना के बाद कार्यक्रम के आयोजकों की भूमिका और सुरक्षा इंतज़ामों पर भी सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेत्री के समर्थन में सामने आ रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा, खासकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में कलाकारों की गरिमा और सम्मान का बड़ा सवाल खड़ा करता है।

अभिनेत्रियों/महिला कलाकारों के साथ अभद्र व्यवहार या उत्पीड़न के पिछले मामले

1. मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)- मल्लिका शेरावत ने कई इंटरव्यूज़ में बताया कि प्रमोशनल इवेंट्स और सार्वजनिक जगहों पर उन्हें अनचाही छुअन, फब्तियां और घूरने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ग्लैमर इंडस्ट्री में महिलाओं को अक्सर “ऑब्जेक्ट” की तरह देखा जाता है।
2. विद्या बालन (Vidya Balan)- एक अवॉर्ड फंक्शन और सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विद्या बालन के साथ अनुचित तरीके से छूने की घटना सामने आई थी। बाद में उन्होंने कहा था कि महिलाओं के लिए भीड़ में खुद को सुरक्षित रखना आज भी चुनौती है।
3. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)– दीपिका ने एक इवेंट के दौरान मीडिया और भीड़ के व्यवहार पर नाराज़गी जताई थी, जहां अशोभनीय कैमरा एंगल्स और निजी सीमाओं के उल्लंघन का मामला उठा था। इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर प्रतिक्रिया दी।
4. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)– कंगना ने अपने करियर के शुरुआती दौर में इवेंट्स और इंडस्ट्री मीटिंग्स के दौरान यौन उत्पीड़न और गलत प्रस्तावों का आरोप लगाया था, जिसे बाद में #MeToo आंदोलन के दौरान भी उठाया गया।
5. साउथ इंडस्ट्री – अमला पॉल और त्रिशा– दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी कई बार अभिनेत्रियों ने स्टेज शोज़ और ऑडियो लॉन्च इवेंट्स में अश्लील टिप्पणियों और असहज व्यवहार की शिकायत की है।
6. टीवी इंडस्ट्री के लाइव शोज़– कई टीवी अभिनेत्रियों ने नाम न बताते हुए कहा है कि ग्रामीण या छोटे शहरों के लाइव कार्यक्रमों में सुरक्षा की कमी के कारण उन्हें असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जहां आयोजक समय पर हस्तक्षेप नहीं करते।
मौनी रॉय का मामला कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई नामचीन अभिनेत्रियां सार्वजनिक मंचों  पर असम्मान, छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं। ये घटनाएं बार-बार यह सवाल उठाती हैं कि महिला कलाकारों की सुरक्षा के लिए आयोजक, प्रशासन और समाज कब ज़िम्मेदारी लेगा?

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos