“मैं बेहद घिन महसूस कर रही हूं”-हरियाणा के कार्यक्रम में मौनी रॉय के साथ हुई छेड़छाड़, अभिनेत्री ने साझा किया दर्दनाक अनुभव! मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि हरियाणा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ कुछ पुरुषों ने अभद्र व्यवहार किया। अभिनेत्री के अनुसार, इस दौरान उन्हें अनुचित तरीके से छुआ गया, अश्लील टिप्पणियां की गईं और अपमानजनक ढंग से वीडियो भी बनाए गए, जिससे वह गहरे सदमे और मानसिक आघात में हैं।
हरियाणा के कार्यक्रम में अभिनेत्री मौनी रॉय से कथित छेड़छाड़, बुजुर्गों पर गंभीर आरोप-‘घिनौना अनुभव!”
टीवी सीरियल नागिन और फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपनी पहचान बना चुकीं मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री का कहना है कि इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया, वे अपमानित और ट्रॉमेटाइज़्ड महसूस कर रही हैं। मौनी रॉय ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए इस पूरे घटनाक्रम का दर्द साझा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ अधेड़ और बुजुर्ग उम्र के पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने अनुचित तरीके से छुआ, कमर पर हाथ रखा और आपत्ति जताने पर उल्टा बुरा व्यवहार किया।
Mouni Roy’s latest insta story : speaks out against harrasment she faced at an event pic.twitter.com/NoutD2lAJG
— lakshman (@rebel_notout) January 24, 2026

