Home Top Stories आगरा में पत्नी उत्पीड़न से तंग TCS मैनेजर ने किया सुसाइड

आगरा में पत्नी उत्पीड़न से तंग TCS मैनेजर ने किया सुसाइड

179
0
SHARE
tcs employee commits suicide
tcs employee commits suicide
 
Agra: डिफेंस कालोनी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ((TCS) के मैनेजर ने शादी के एक वर्ष बाद ही पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे Agra स्थित अपने घर में फंदा लगाकर उन्होंने Suicide कर लिया। गले में फंदा कसकर रोते हुए उन्होंने 6.57 मिनट का वीडियो बनाया है। 26 फरवरी को एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र कुमार शर्मा शिकायत लेकर थाने गए। वहां सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज न कर उनसे कह दिया कि अधिकारी महाशिवरात्रि की छुट्टी पर हैं ।

पत्नी के टॉर्चर के बाद जान दे दी

गुरुवार को पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने बेंगलुरू में AI इंजीनियर Subhash Modi की आत्महत्या की याद ताजा कर दी, जिसने पत्नी के टॉर्चर के कारण जान दी थी। Agra डिफेंस कालोनी के रहने वाले Manav Sharma TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्यरत थे। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया

Agra पुलिस थाने में सिपाहियों ने मुकदमा दर्ज न कर उनसे कह दिया कि अधिकारी महाशिवरात्रि की ड्यूटी में हैं। घर लौटकर Narendra Sharma ने CM Portal पर शिकायती पत्र में अपने इकलौते बेटे की आत्महत्या के लिए बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया। पिता के अनुसार बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। बेटा TCS Mumbai में कार्यरत था, इसलिए बहू को मुंबई ले गया। बहू आए दिन झगड़ा करती थी और परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। बहू अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी। 23 फरवरी को बहू और बेटे मुंबई से घर आए। उसी दिन मानव पत्नी को छोड़ने मायके गया था।

Agra में मानव को बहू के मायके वालों ने धमकाया

पिता का आरोप है कि यहां मानव को बहू के मायके वालों ने धमकाया। इसी अवसाद में आकर Manav ने 24 फरवरी की सुबह पांच बजे आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजन Manav को मिलिट्री अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सदर विरेश पाल गिरि का कहना है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम के समय कोई शिकायत नहीं दी और इसके बाद थाने में भी कोई Report दर्ज नहीं करवाई।गुरुवार देर रात वाट्सएप पर Complaint मिली। इस पर ही मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Agra, दर्द भरा वीडियो, माता-पिता से मांगी माफी

मानव का 6.57 मिनट का वीडियो दिल दहलाने वाला है। फंदा कसकर वीडियो बनाते मे Manav कई बार भावुक होते हैं। कहते हैं,”मैं तो चला जाऊंगा। But The Law Need To Protect The Men. मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं। Papa Sorry, Mummy Sorry, Akku Sorry. मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।” मानव ने यह भी कहा कि मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं। इसके बाद वे रोने लगते हैं। आखिरी मिनट में हंसते हैं और आंसू पोंछते हुए कहते हैं,” Don’t Touch My Parents.”