महाराष्ट्र: आदिवासी विकास के लिए खर्च होगा सीएसआर
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से विभिन्न विकास परियोजनाओं को लागू करने के उद्देश्य से आदिवासी विकास विभाग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने एक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में देशभर की 71 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आदिवासी क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने और नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ‘सीएसआर फॉर चेंज’ पहल के तहत महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके, आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे, उद्योग विभाग के सचिव पी. अनबलगन, आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के आयुक्त डॉ. राजेंद्र भारूड और आयुक्त लीना बनसोड भी उपस्थित थे। CSR Maharashtra Tribal Area
विकासाची बेटे न होऊ देता ‘पॅन महाराष्ट्र ॲप्रोच’मार्फत समग्र विकासाचे लक्ष्य…
असंतुलित विकास के बजाय ‘पॅन’ महाराष्ट्र एप्रोच द्वारा समग्र विकास का लक्ष्य…(सीएसआर फॉर चेंज | मुंबई | 25-2-2025)#Maharashtra #TribalDevelopment #Mumbai pic.twitter.com/Ti6P00W8xE
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 25, 2025