Bihar Cabinet Expansion: बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार होगा। बीजेपी कोटे से नए चेहरे शामिल होंगे और कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है। बिहार कैबिनेट का विस्तार आज शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है। हम आपको बता दें कि ये चुनावी साल है जिसको देखते हुए बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कोटे से कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। वहीं इस बार कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है।
Bihar Cabinet Expansion आज 4 बजे ये बन सकते है मंत्री
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में एनडीए सरकार जातीय समीकरण को साधने के लिए कैबिनेट के विस्तार का प्लान बनाया है, जिसके तहत नीतीश सरकार में कुछ विधायक मंत्री बन सकते हैं। जिन विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है, उसमें संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा, तार किशोर प्रसाद या पवन जायसवाल का नाम शामिल है।
कल अचानक JP Nadda से मिलने पहुंचे थे CM, कैबिनेट पक्सपैंशन पर बनी बात
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है। बिहार में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं का दौरा हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी पिछले 2 दिनों से बिहार में थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने बीजेपी के नेताओं संग महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इन बैठकों के बाद ही बिहार में कैबिनेट विस्तार की खबर पर मुहर लगती दिख रही है। Bihar Cabinet Expansion today at 4PM.