Spanish Fashion Brand ZARA ने 24 फरवरी को मुंबई स्थित अपने Flagship Store को बंद कर दिया। South Mumbai की 110 साल पुरानी Ismail Building में स्थित ये स्टोर भारत में ZARA का सबसे बड़ा स्टोर था।
भारत में ZARA का सबसे बड़ा आउट्लेट हुआ बंद
South Mumbai के फ़्लोरा फाउन्टेन के पास 110 साल पुरानी Ismail Building में ZARA का 5 मंज़िला स्टोर देश में इस Spanish Fashion Brand का सबसे बड़ा स्टोर था जो 51,300 स्क्वेर फीट में फैला हुआ था। Ismail Building, Edvardian Nio-Classical शैली में बनी है जो पहले Banks और Offices का प्रमुख केंद्र थी। 2015 में इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा आंशिक रूप से ढह जाने के बाद इसका पुनर्निर्माण करने में 2 साल लगे थे। इसके बाद ZARA ने इस जगह को Lease पर लिया, और पिछले 8 सालों से यहां अपना सबसे बड़ा स्टोर चला रहा था।
Flagship Store बंद करने की वजह का नहीं पता
स्टोर के बाहर एक दिन लोगों को एक नोटिस चिपकी मिली जिसके अनुसार, “ZARA का ये स्टोर 23 फरवरी के Buisness के बाद खरीदारों के लिए हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। मुंबई में और ऑनलाइन, ZARA के बाकी Stores आपकी सेवा में हमेशा की तरह हाजिर रहेंगे।” ZARA ने स्टोर बंद करने की कोई वजह अपने ग्राहकों को नहीं बताई है। लेकिन माना जा रहा है कि, किराया बहुत अधिक होना इसके बंद होने का प्रमुख कारण हो सकता है।
Tata Group और Inditex Trent की साझेदारी
Tata Group और Inditex Trent की 35:65 की पार्टनरशिप में चल रहे भारत के सभी ZARA Stores में सबसे बड़ा था South Mumbai का ये स्टोर! 2017 में Inditex ने Ismail Building में जगह किराए पर लेने की बहुत भारी कीमत चुकाई। सालाना 30 करोड़ किराया और 5 साल का Lock-In Period, जो उस वक्त तक का किसी फैशन ब्रांड द्वारा किया गया सबसे बड़ा Lease Transaction था।