Home
Header News Madhya Pradesh Global Investors Summit: अदाणी समूह मध्य प्रदेश में करेगा 2.10 लाख...
Madhya Pradesh Global Investors Summit: अदाणी समूह मध्य प्रदेश में करेगा 2.10 लाख करोड़ का निवेश
मध्य प्रदेश को एक मजबूत और समृद्ध राज्य बनाने के लिए अदाणी समूह ने मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (Madhya Pradesh Global Investors Summit 2025) के मंच से प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा। अदाणी समूह मध्य प्रदेश में पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का भारी निवेश करेगा। इसी के निवेश के तहत समूह 1 लाख करोड़ रुपये के के जरिए एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और एक कोयला गैसीकरण प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार से चर्चा कर रहा है। अदाणी समूह के इस निवेश से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा, इसके साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ेगी और मध्य प्रदेश एक प्रमुख आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित होगा। जिससे 2030 तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। (Adani Madhya Pradesh)
हम सभी के लिए गर्व का क्षण है…
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उपस्थिति में आज भोपाल एक नई वैश्विक पहचान बनाने जा रहा है… #ModiInGISMP #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025 pic.twitter.com/G0XJ9CrFtq
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2025