Home
Header News Mahakumbh Mahashivratri: महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर वॉर रूम से होगी स्टेशनों...
Mahakumbh Mahashivratri: महाकुंभ के महाशिवरात्रि स्नान पर वॉर रूम से होगी स्टेशनों की लाइव निगरानी
महाकुंभ के महाशिवरात्रि (Mahakumbh Mahashivratri) स्नान पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने वाले है ऐसे में Indian Railways ने भी बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू की है। रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या की जांच टिकटों की बिक्री और सीसीटीवी कैमरा की लाइव मॉनिटरिंग के माध्यम से की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेल पूर्वोत्तर रेल और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों को विशेष तौर पर हिदायत दी है कि हर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या की मॉनिटरिंग की जाए और उसके हिसाब से विशेष गाड़ियां चलाई जाए। टिकट बिक्री और भीड़ की लगातार निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है।
#WATCH | Delhi | Minister of Railways Ashwini Vaishnaw says, “Several steps have been taken for access control and crowd control at the New Delhi railway station. If passengers have a reserved ticket, they will go directly inside the station. Those who do not have tickets will… https://t.co/lhC9pbeEy0 pic.twitter.com/Exe0lM8Xod
— ANI (@ANI) February 23, 2025