Delhi CM: कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? विधायक दल की बैठक आज, खत्म होगा सस्पेंस
Delhi CM: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर बुधवार को सस्पेंस खत्म होगा। चुनाव परिणाम आने के 11 दिन बाद प्रदेश पार्टी मुख्यालय में शाम सात बजे होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम के चेहरे पर मोहर लगेगी। नए सीएम के लिए एक दर्जन से अधिक विधायकों के नाम चर्चा में हैं लेकिन इस पर सबकी नजर रहेगी कि भाजपा आलाकमान इन चेहरों में से ही किसी को दिल्ली की कमान सौंपेगा या अप्रत्याशित चयन से चौंकाएगा।
रामलीला मैदान में होगा New Delhi CM का शपथ समारोह
गुरुवार को सुबह 11 बजे ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भव्य समारोह में New Delhi CM को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में करीब 30 हजार से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजे जाने की बात कही जा रही है। इसमें एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, धर्मगुरु, अक्षय कुमार सहित 50 से अधिक फिल्मी सितारे और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष तौर पर बुलाया जा रहा है।
दिल्ली CM पद के लिए टॉप-5 नाम
दिल्ली की कुर्सी किसे मिलेगी सूत्रों के मुताबिक, ये आलाकमान तय कर चुका है। मतलब ये है कि दिल्ली के सीएम के लिए केंद्रीय नेतृत्व को कौन पसंद है, ये तो फाइनल हो गया है। लेकिन आम जनता इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस नाम पर से पर्दा उठ जाएगा। ऐसे कई नाम हैं जो सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
प्रवेश वर्मा
रेखा गुप्ता
आशीष सूद
विजेंद्र गुप्ता
सतीश उपाध्याय
ये वो संभावित चेहरे हैं, जो दिल्ली सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कोई नाम केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि सीएम पद के लिए किसी ऐसे चेहरे को चुना जाए, जिसके बारे में किसी को अंदाजा तक नहीं है। बीजेपी पहले भी कई राज्यों के सीएम के चुनाव में लोगों को चौंका चुकी है।