Home maharashtra news New Delhi Stampede: मुंबई के सभी स्टेशन अलर्ट मोड पर

New Delhi Stampede: मुंबई के सभी स्टेशन अलर्ट मोड पर

276
0
SHARE
mumbai railway
mumbai railway
 
New Delhi Stampede हादसे ने सबको सकते में डाल दिया है। देश के सभी प्रमुख रेल्वे स्टेशनों पर व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है। महानगर Mumbai के Bandra Terminus,CSMT,LTT, Thane और Kalyan स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और कमर्शियल स्टाफ की नियुक्ति की गई है। एक  तरफ जहां हादसे के शिकार लोगों की हृदयविदारक तस्वीरें सबकी आंखें नम कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस हादसे को लेकर देश की राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। आरोपों-प्रत्यारोपों का बाज़ार गरम होने लगा है।

New Delhi Stampede को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू

New Delhi Stampede हादसे के बाद सरकार और विपक्ष के बीच आरोपबाजियों का दौर फिर शुरू हो गया है। Congress प्रमुख Rahul Gandhi, Samajwadi Party प्रमुख Akhilesh Yadav समेत विपक्षी नेताओं ने महाकुंभ को लेकर बदइंतजामी और देश के कोने-कोने से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित सुविधाओं का इंतजाम न करने के लिए Modi-Yogi सरकार की कड़ी आलोचना की।

Mumbai के सभी प्रमुख Railway Stations पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था बढ़ी

New Delhi Stampede हादसे के बाद Mumbai के सभी प्रमुख Stations पर सुरक्षा को दुरुस्त किया गया है। 50 से ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति विभिन्न स्टेशनों पर की गई है। Alarm Chain Pulling(ACP) या अन्य किसी भी कारण से ट्रेन के अचानक रुकने पर ट्रेन कर्मचारी यात्रियों को सही सूचना देने और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करेंगे। नियमित रूट से अलग गुजरने वाली ट्रेन की सही जानकारी के लिए तुरंत आसपास के स्टेशनों और आपातकालीन नियंत्रण केंद्रों को सतर्क किया जाएगा। अतिरिक्त ट्रेन की सूचना और अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की गलतफहमी के चलते ही New Delhi Stampede हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।

मुंबई में सभी स्टेशनों पर ऐसे बढ़े इंतजाम

यात्रियों की सहायता के लिए ‘How May I Help You’ बूथ बनाए गए। पूछताछ और टिकट के अलग-अलग Counters होंगे। भीड़भाड़ से बचने के लिए Escalators और lifts तक नियंत्रित संख्या में आवागमन की व्यवस्था की जाएगी। FOBs को One Way करने का प्रस्ताव है। CCTV  और Announcements के ज़रिए समय पर भीड़ नियंत्रण की कोशिश की जाएगी। अतिरिक्त ट्रेन की जरूरत होने पर सही रणनीति के साथ नई ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी।