Home हिन्दी फ़ोरम Cancer बना रहा बच्चों को निशाना:TMH में बढ़े 30% मामले

Cancer बना रहा बच्चों को निशाना:TMH में बढ़े 30% मामले

294
0
SHARE
childhood cancer
 
Cancer ने बच्चों को अपना निशाना बनाने की गति बढ़ा दी है। Tata Memorial Hospital(TMH) के अनुसार पिछले पाँच सालों में बच्चों में होने वाले Cancer के मामलों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। TMH के Mumbai, Banaras ,Guwahati,Vishakhapattanam,Sangnoor और Mujaffarnagar सेंटर्स पर 2019 में जहां 2981 बच्चे Cancer के इलाज के लिए Ragister हुए थे, वहीं 2024 में 3874 बच्चे इलाज के लिए TMH में दाखिल हुए। यानि 5 वर्ष में 30 प्रतिशत मामले ज्यादा सामने आए।

Cancer की गिरफ्त में आते हैं 50000 बच्चे, हर साल

Indian Cancer Society के मुताबिक देश में हर साल लगभग 50000 बच्चे Cancer की गिरफ्त में आते हैं। रिसर्च बताती है कि बड़ों के मुकाबले बच्चों में ट्रीट्मन्ट के बेहतर और जल्द नतीजे मिलते हैं,बशर्ते सही समय पर बीमारी के लक्षण पता चल जाएं और समय पर ट्रीट्मन्ट शुरू हो जाए। TMH के प्रोफेसर डॉ Shripad Banmaali के अनुसार Blood Cancer से पीड़ित बच्चों में इलाज के अच्छे नतीजे देखने को मिलते हैं। 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो जाते हैं। Tumer से पीड़ित बच्चों में Recovery Rate 70 प्रतिशत है। लेकिन 30 प्रतिशत बच्चों में ये Relapse हो जाता है।

TMH के अनुसार बच्चों में Cancer के प्रमुख प्रकार

TMC की रिपोर्ट कहती है कि 25 प्रतिशत बच्चे Leukemia और उतने ही Brain Tumor से पीड़ित होते हैं। 20 प्रतिशत बच्चे Lymphoma नामक Blood Cancer का दर्द झेलते हैं तो 10 प्रतिशत Brain Tumor से ग्रसित होते हैं। 10 प्रतिशत बच्चों में अन्य Solid Tumors पाया जाता है,यानि शरीर के किसी हिस्से में कैंसर की गांठें बन जाती हैं।

इन लक्षणों को बिल्कुल न करें Ignore

Dr. बनमाली कहते हैं कि यदि बच्चे को 2 सप्ताह से ज्यादा समय तक बुखार है, वज़न लगातार घट रहा है, भूख नहीं लग रही हो और Bleeding हो रही हो, तो ये Blood Cancer के लक्षण हो सकते हैं। सरदर्द, उल्टी, चक्कर आना, हड्डियों में दर्द रहने जैसे लक्षण दिखाई दें, तो ये Brain Tumor के कारण हो सकता है। इन परिस्थितियों में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और जांच करवानी चाहिए। उचित समय पर किया गया Diagnosis और तुरंत इलाज से बच्चों को इस बीमारी का ग्रास बनाने से बचाया जा सकता है।