Home Header News आरईसी ने यूपी में कैंसर के लिए 14 करोड़ का सीएसआर दिया

आरईसी ने यूपी में कैंसर के लिए 14 करोड़ का सीएसआर दिया

423
0
SHARE
आरईसी ने यूपी में कैंसर इलाज के लिए 14 करोड़ का सीएसआर दिया
 
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन आने वाली महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कैंसर के हाईटेक इलाज के लिए 14 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। ये सीएसआर एनजीओ सेठ बिमल कुमार जैन ट्रॉमा और फिजियोथेरेपी धर्मार्थ समिति (एसएसबी) को लीनियर एक्सेलरेटर (लिनाक) मशीन की खरीद के लिए प्रदान की जाएगी।

लिनाक मशीन है कैंसर उपचार में क्रांति, सीएसआर के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान

लीनियर एक्सेलरेटर, जिसे लिनाक भी कहा जाता है, कैंसर उपचार में एक आधुनिक तकनीक है। यह दिमाग, रीढ़, फेफड़े, स्तन, पेट और अन्य अंगों के कैंसर का प्रभावी उपचार करने में सहायक होता है। आरईसी लिमिटेड का CSR पहल स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। Rec Limited स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे क्षेत्रों में कई प्रभावशाली परियोजनाओं का समर्थन करती रही है। अब तक आरईसी ने 400 से अधिक सीएसआर परियोजनाओं में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है।

अब तक आरईसी लिमिटेड ने किया है 2000 करोड़ का सीएसआर

आरईसी लिमिटेड, जो भारतीय रिजर्व बैंक के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रजिस्टर्ड है। देश के विद्युत और इंफ़्रा क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। कंपनी प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) और अन्य योजनाओं में अहम भूमिका निभा रही है। CSR का ये पहल आरईसी की राष्ट्र निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।