जयपुर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है। अब ट्रेनों में मिलने वाले कंबल गंदे नहीं बल्कि सांगानेरी प्रिंट वाले साफ कवर के साथ दिए जाएंगे। इससे यात्रियों को सफाई और स्वच्छता की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिलेगा। रेल मंत्री ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 स्टेशनों पर एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देना है।
Railway Blanket Cover: कंबल के कवर पर सांगानेरी प्रिंट होगा
रेलवे ने जयपुर की प्रसिद्ध सांगानेरी प्रिंट कला को बढ़ावा देने की पहल की है। अब यात्रियों को ऐसे कंबल मिलेंगे जिन पर सांगानेरी डिजाइन वाला कवर होगा। इससे कंबलों की सफाई आसान होगी और यात्रियों में स्वच्छता को लेकर भरोसा बढ़ेगा। रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों की लंबे समय से शिकायत थी कि ट्रेन में दिए जाने वाले कंबल पर्याप्त साफ नहीं होते। इसे देखते हुए रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत कवर वाले कंबल की व्यवस्था शुरू की है। यह बिल्कुल घरों में इस्तेमाल होने वाले कवर की तरह होगा जिसे धुलना आसान होगा।
जयपुर-अहमदाबाद असारवा ट्रेन से भी यात्रियों को फायदा
इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि अब जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली असारवा ट्रेन का लाभ भी यात्रियों को मिलना शुरू हो गया है। यह नई ट्रेन सेवा राजस्थान और गुजरात के बीच यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे न केवल नई सेवाएं शुरू कर रहा है बल्कि पुराने प्लेटफॉर्म्स का नवीनीकरण और डिजिटल साइन बोर्ड्स की स्थापना भी कर रहा है ताकि यात्रियों को रियल-टाइम जानकारी आसानी से मिल सके।
परंपरा और स्वच्छता का संगम
रेलवे की यह नई पहल यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक “स्वच्छ यात्रा मिशन” जैसी है। सांगानेरी प्रिंट कवर न केवल राजस्थान की पारंपरिक कला को बढ़ावा देगा, बल्कि यात्रियों को स्वच्छता और सुविधा की नई गारंटी भी देगा। अब ट्रेन यात्रा में गंदे कंबल का डर नहीं, बल्कि मिलेगा स्वच्छ, सुंदर और परंपरा से जुड़ा नया अनुभव।