सुहागिन महिलाओं की परंपरा और आस्था से जुड़ा है 16 श्रृंगार
16 Shringar List: भारतीय संस्कृति में विवाहित महिलाओं के लिए “16 श्रृंगार” का खास महत्व होता है। यह न सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक है बल्कि जीवनसाथी की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की शुभकामनाओं का भी प्रतीक माना जाता है। खासकर नवरात्रि, करवा चौथ, तीज जैसे त्योहारों के दौरान महिलाएं पारंपरिक श्रृंगार कर देवी की पूजा करती हैं और पूरे नियमों के साथ सजती-संवरती हैं। हालांकि आज के मॉडर्न समय में कई महिलाएं यह नहीं जानतीं कि आखिर 16 श्रृंगार में कौन-कौन सी चीजें आती हैं। ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि 16 श्रृंगार की लिस्ट में कौन-कौन से आइटम शामिल हैं, जिनके बिना यह संपूर्ण नहीं माना जाता।
16 Shringar List: 16 श्रृंगार की पूरी सूची, जो हर सुहागिन महिला को जानना चाहिए
1. लाल जोड़ा – शुद्धता और सौभाग्य का प्रतीक, लाल रंग की साड़ी, सूट या लहंगा पहनना सबसे पहला श्रृंगार है।
2. बिंदी – माथे पर लगाई गई बिंदी नारी सौंदर्य का अहम हिस्सा होती है और यह श्रृंगार में अनिवार्य है।
3. मेहंदी – हाथों पर लगी मेहंदी न सिर्फ खूबसूरत दिखती है बल्कि इसे सौभाग्य की निशानी माना जाता है।
4. सिंदूर – मांग में भरा गया सिंदूर विवाहिता स्त्री की पहचान और उसका आत्मगौरव होता है।
5. गजरा -फूलों से सजे बाल गजरे के साथ और भी आकर्षक लगते हैं, खासकर पारंपरिक पहनावे के साथ।
6. काजल – आंखों में काजल लगाने से नजर दोष भी दूर होता है और आंखों की सुंदरता बढ़ती है।
7. मांग टीका – सिर के बीचो बीच पहना जाने वाला यह आभूषण लुक को राजसी बनाता है।
8. चूड़ियां – हाथों में खनकती चूड़ियां स्त्रीत्व और सुहाग की निशानी मानी जाती हैं।
9. बाजूबंद – बाजू पर बांधा जाने वाला यह आभूषण पारंपरिक लुक को संपूर्ण बनाता है।
10. नथ (नाक की बाली) – नाक में पहनी गई नथ महिला के श्रृंगार को विशिष्ट रूप देती है।
11. झुमके – कानों के झुमके बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है। झुमके चेहरे की रौनक बढ़ाते हैं।
12. पायल – पैरों में छनकती पायल से घर का वातावरण भी मधुर होता है और यह सुहाग की निशानी है।
13. अंगूठी – शादी या सगाई की अंगूठी हमेशा पहनी जाती है, यह भी श्रृंगार का एक हिस्सा है।
14. बिछिया – पैर की अंगुलियों में पहनी जाने वाली बिछिया विवाहित जीवन की पहचान होती है।
15. मंगलसूत्र – यह सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र श्रृंगार है, जिसे शादी के बाद महिलाएं हमेशा धारण करती हैं।
16. कमरबंद – कमर पर बांधा गया यह आभूषण खास मौकों पर पहनने से लुक को शाही बनाता है।


