Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 17, 2025

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, भेजती थी खूफिया जानकारी

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल छह पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला यूट्यूबर और अन्य लोग पाकिस्तान की ISI के संपर्क में थे। इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने कैथल से 25 साल के युवक देवेंद्र, पानीपत से एक मुस्लिम युवक को जासूसी के आरोप में नूंह से अरेस्ट किया था। अब महिला यूट्यूबर को पानीपत से गिरफ्तार  किया गया है।

पाकिस्तानी जासूस और ISI के संपर्क में थी ज्योति

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने को लेकर वह दिल्ली मे पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी और यहां पर उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। इस दौरान ज्योति ने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल ले लिया और फिर उससे बातें होनी लगी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी है और अहसान-उर-रहीम के जानकार अली ने ही पाकिस्तान में उसके घूमने, रुकने का प्रबन्ध किया था। अली ने पाकिस्तानी इटेंलिजेंस  के अधिकारियो से मुलाकात करवाई थी। बाद में वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। जब वह भारत लौटी तो व्हाट्स ऐप, स्नैप चैट और टैली ग्राम के जरिये उनसे संपर्क में रही थी। इस दौरान वह पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी कई बार मिली। Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी रही थी। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में 13 मई को दानिश को भारत देश छोडने के आदेश दिए थे। अब ज्योति, जो कि न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन हिसार के रहने वाली है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके ख़िलाफ़ धारा 152 BNS और 3,4,5 ऑफिशिएल एक्ट 1923 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पाकिस्तानी एजेंटों से था YouTuber का संपर्क

Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: भारत लौटने के बाद भी ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंटों से लगातार संपर्क बनाए रखा और विभिन्न माध्यमों से देश से जुड़ी गोपनीय जानकारियां साझा करती रहीं। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि यूट्यूबर की ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की जा रही थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर एक लाख 31 हजार फोलोअर्स हैं। इंस्टा पर ज्योति ने बीते साल पाकिस्तान की अपनी यात्रा की कई वीडियो शेयर की हैं। इसके अलावा, वह दुबई सहित अन्य देशों में भी घूमी हैं। ज्योति की प्रोफाइल के अनुसार, उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है। यूट्यूब पर ज्योति के तीन लाख के करीब फोलोअर्स हैं।
Youtuber Jyoti Malhotra Arrested: इससे पहले, स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) की टीम ने मस्तगढ़ गांव के 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र ने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं।

Latest News

Popular Videos