app-store-logo
play-store-logo
January 16, 2026

योगी मॉडल से एस्पिरेशनल से इंस्पिरेशनल बन रहे यूपी के विकास खंड

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लागू Yogi Model of Governance अब जमीन पर साफ दिखाई देने लगा है। प्रदेश के आकांक्षात्मक विकास खंड, जो कभी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते थे, आज Inspirational Development Blocks के रूप में पहचान बना रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का योजनाबद्ध और पारदर्शी उपयोग कर गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, खेल और कौशल विकास की तस्वीर पूरी तरह बदल रही है।

शिक्षा बनी बदलाव की नींव

योगी सरकार की प्राथमिकता में Education Development सबसे ऊपर है। बरेली के मझगवां विकास खंड में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामीण बच्चे आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलॉजी से जुड़ रहे हैं। वहीं न्याय पंचायत गैनी में पुस्तकालय का निर्माण कर बच्चों और युवाओं के लिए ज्ञान के नए केंद्र तैयार किए गए हैं। यह पहल Rural Education Reform की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

खेल और युवाओं के व्यक्तित्व पर फोकस

ग्रामीण युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए खेल सुविधाओं का विस्तार किया गया है। मझगवां विकास खंड की ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण हुआ है। इससे न सिर्फ Youth Skill Development को बढ़ावा मिला है, बल्कि नशामुक्त और स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।

बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मविश्वास

योगी सरकार की Beti Bachao, Beti Padhao सोच आकांक्षात्मक ब्लॉकों में भी साफ दिख रही है। बदायूं के वजीरगंज विकास खंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सीसी रोड और बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा दोनों मजबूत हुई हैं।

ग्रीन एनर्जी से आत्मनिर्भर प्रशासन

बलिया के सोहांव विकास खंड कार्यालय पर 10 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाया गया है। इससे बिजली खर्च में कमी आई है और Green Energy in Government Offices को बढ़ावा मिला है। यह पहल आत्मनिर्भर और पर्यावरण अनुकूल प्रशासन की दिशा में अहम मानी जा रही है।

स्वास्थ्य, पोषण और कौशल का समन्वय

आकांक्षात्मक विकास खंडों में Health Infrastructure, पोषण, पेयजल और कौशल विकास पर विशेष निवेश किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और किशोरियों से जुड़े मानकों पर फोकस कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे Human Development Index में भी सुधार हो रहा है।

योगी मॉडल बना रोल मॉडल

कुल मिलाकर, आकांक्षात्मक ब्लॉकों में दिख रहा यह बदलाव योगी सरकार के परिणाम आधारित विकास मॉडल का प्रमाण है। सही योजना, सख्त निगरानी और ईमानदार क्रियान्वयन से सरकारी धन गांवों की आत्मनिर्भर संरचना तैयार कर रहा है। अब ये विकास खंड न सिर्फ यूपी बल्कि देश के लिए भी Best Governance Model के उदाहरण बनते नजर आ रहे हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos