app-store-logo
play-store-logo
August 6, 2025

Jobs in UP: योगी सरकार दे रही है दिव्यांगों को रोजगार का सुनहरा मौका, आज से यूपी में दिव्यांगजन रोजगार अभियान

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 6 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक पूरे प्रदेश में ‘दिव्यांगजन रोजगार अभियान’ शुरू किया है। इस विशेष अभियान का मकसद है दिव्यांग युवाओं को न केवल रोजगार देना, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज की मुख्यधारा से जोड़ना।

Divyang Empowerment: दिव्यांगों को मिलेगा रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता

योगी सरकार का यह अभियान दिखाता है कि अब दिव्यांगजनों को सिर्फ सहानुभूति नहीं, सम्मान और अवसर दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हर जिले में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जहां दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता और प्रशिक्षण के अनुसार नौकरियां दी जाएंगी। राज्य के कौशल विकास मिशन (UPSDM) द्वारा संचालित इस अभियान में विशेष रूप से उन दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पिछले तीन वर्षों में आईटीआई, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना या उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

Employment Drive UP: जिला स्तर पर चलेगा अभियान

हर जिले में रोजगार मेले के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उद्योगों, कंपनियों और अन्य संस्थानों से समन्वय बनाकर दिव्यांगजनों को सीधा रोजगार दिलाया जाएगा। इससे न सिर्फ उनकी आजीविका सुधरेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भी बन सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार का यह अभियान न केवल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी मजबूत करेगा। रोजगार पाने का यह सुनहरा मौका है जिसे कोई भी दिव्यांग युवा गंवाना नहीं चाहेगा। दिव्यांग होना अब बाधा नहीं, अवसर है। योगी सरकार की यह सोच अब जमीनी हकीकत बन रही है।

मिशन निदेशक ने दिए स्पष्ट निर्देश

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार 2025-26 में सभी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में दिव्यांगजनों की भागीदारी को अनिवार्य किया गया है। यह कदम उन्हें केवल तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए नहीं, बल्कि सम्मानजनक रोजगार देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

विशेष स्कूलों और विश्वविद्यालयों के दिव्यांग छात्रों को भी लाभ

सरकार ने यह भी तय किया है कि दिव्यांग विश्वविद्यालयों और राजकीय संकेतक विद्यालयों के छात्रों को भी उनकी जरूरत और पाठ्यक्रम के अनुसार कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, “प्रोजेक्ट प्रवीण” नामक विशेष योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के दिव्यांग छात्रों को भी कौशल विकास से जोड़ा जाएगा, ताकि वे स्कूल के साथ-साथ भविष्य के लिए तैयार हो सकें।

कैसे जुड़ें इस अभियान से?

जो भी दिव्यांग युवक या युवती इस अभियान में भाग लेकर रोजगार पाना चाहते हैं, वे अपने जिले के दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। वहां से उन्हें रोजगार मेले की तारीख, स्थान और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी। यह अभियान योगी सरकार की दिव्यांग सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह केवल एक रोजगार मेला नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों को समाज में बराबरी का दर्जा और आत्मसम्मान देने की कोशिश है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई बार कह चुके हैं कि “हर नागरिक को समान अवसर मिलना चाहिए, चाहे वह किसी भी शारीरिक स्थिति में क्यों न हो।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos